BMC चुनाव के मतदान से पहले BJP ने खोला जीता का खाता...4 उम्मीदवार निर्विरोध हुए निर्वाचित

महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों से पहले भाजपा को शुरुआती सफलता मिली है. कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई और धुले में पार्टी के चार उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. विरोधी उम्मीदवार न होने या नामांकन खारिज होने से यह स्थिति बनी. पार्टी नेतृत्व ने इसे संगठन की मजबूती बताया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

महाराष्ट्र : आगामी महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी के लिए सकारात्मक संकेत सामने आए हैं. मतदान से पहले ही पार्टी ने कई शहरों में अपना खाता खोल लिया है. कल्याण-डोंबिवली, नवी मुंबई (नावेल) और धुले नगर निगमों में भाजपा के चार उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इससे चुनावी माहौल में भाजपा को शुरुआती बढ़त मिली है.

कल्याण-डोंबिवली में निर्विरोध जीत

आपको बता दें कि कल्याण-डोंबिवली नगर निगम में भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. कल्याण पूर्व के वार्ड से रेखा राजन चौधरी और डोंबिवली पूर्व के वार्ड से असावरी केदार नवरे निर्विरोध चुनी गईं. हालांकि, उनकी आधिकारिक जीत की घोषणा नामांकन जांच और अंतिम सूची जारी होने के बाद ही की जाएगी. इन क्षेत्रों में भाजपा की मजबूत पकड़ को इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है.

नवी मुंबई और धुले में भी भाजपा का खाता
नवी मुंबई नगर निगम में वार्ड संख्या 18-बी से नितिन पाटिल निर्विरोध पार्षद बने. प्रारंभ में अन्य पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो जाने के बाद भाजपा उम्मीदवार ही मैदान में बचे. वहीं धुले नगर निगम में उज्ज्वल भोसले की निर्विरोध जीत के साथ पार्टी ने वहां भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा ली है. इस तरह अब तक चार भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

CM फडणवीस ने विजयी उम्मीदवारों को दी बधाई 
इन जीतों के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी. उन्होंने इसे पार्टी के प्रति बढ़ते जनसमर्थन और संगठन की मजबूती का संकेत बताया. कल्याण-डोंबिवली में इस खबर से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और जश्न का माहौल देखा गया.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव 2026 का कार्यक्रम
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने 29 नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. सभी नगर निगमों में 15 जनवरी को मतदान होगा और 16 जनवरी को मतगणना की जाएगी. नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी, जांच 31 दिसंबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 जनवरी तय की गई है. अंतिम उम्मीदवार सूची और चुनाव चिन्ह 3 जनवरी को जारी किए जाएंगे. लंबे समय बाद हो रहे इन चुनावों में कुल 2869 सीटों पर मुकाबला होगा, जिससे राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag