IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर विवाद, देवकीनंदन ठाकुर ने जताई आपत्ति

IPL में बांग्लादेशी क्रिकेटर की एंट्री पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने आपत्ति जताई है. उन्होंने KKR से खिलाड़ी हटाने की मांग की और बहिष्कार की चेतावनी दी.

इंडियन प्रीमियर लीग में एक बांग्लादेशी क्रिकेटर के शामिल होने को लेकर विवाद तेज हो गया है. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए BCCI से अपील की है कि IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ियों को जगह न दी जाए. उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि सिर्फ एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदा गया है, जिसे मुंबई से जुड़ी एक टीम ने 9 करोड़ 20 लाख रुपये में लिया है. ठाकुर ने सीधे तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम लेते हुए उस खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की मांग की और चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर वे टीम के बहिष्कार का आह्वान करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दर्शकों के समर्थन से ही टीमें बनती हैं और वही समर्थन वापस भी लिया जा सकता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag