रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग, अब तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी?

Prajwal Revanna: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी सीधे प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर रेवन्ना के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

JBT Desk
JBT Desk

Prajwal Revanna: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की  मांग की है. रेवन्ना पिछले महीने कथित सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद से फरार चल रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का कर्नाटक सरकार के अनुरोध अब विदेश मंत्रालय अब आगे सोचेगा.

पीएम को लिखे पत्र में क्या है?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी सीधे प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर रेवन्ना के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. सिद्धारमैया ने जो पत्र लिखा उसमें रेवन्ना की करतूत को "शर्मनाक" बताया. उन्होंने लिखा कि ''रेवन्ना ने आरोप सामने आने के तुरंत बाद ही वो देश छोड़कर भाग गए. और इसमें उन्होंने अपने राजनयिक पासपोर्ट का इस्तेमाल किया. सिद्धारमैया का कहना है कि "उन्होंने देश से भागने और आपराधिक कार्यवाही से बचने के लिए अपने राजनयिक विशेषाधिकारों का दुरुपयोग किया है."

पत्र में आगे लिखा गया कि SIT महिलाओं के खिलाफ प्रज्वल रेवन्ना के कथित अपराधों की जांच कर रही है लेकिन ये गंभीर चिंता का विषय है कि आरोपी प्रज्वल रेवन्ना लुक आउट सर्कुलर, ब्लू कॉर्नर नोटिस और जांच अधिकारी द्वारा दो नोटिस जारी होने के बावजूद आज तक छिपने में कामयाब रहा है.''

क्या था मामला 

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले निलंबित जनता दल (सेक्युलर) नेता द्वारा महिलाओं के साथ कथित पर सेक्क सेकैंडल का भंडाफोड हुआ. इसके बाद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. रेवन्ना, जो हासन से जद (एस)-भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार थे, ने दावा किया कि वीडियो में छेड़छाड़ की गई थी, उन पर बलात्कार, छेड़छाड़, धमकी, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोप हैं, जबकि इंटरपोल ने उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है. 

calender
23 May 2024, 11:39 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो