Ghaziabad News: गाजियाबाद में केंद्र - राज्य के मंत्रियों और अधिकारियों ने 887 स्थानों पर चलाया सफाई अभियान

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश की और से कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह गाजियाबाद पहुंचे और वहां इस सफाई अभियान को आगे बढ़ाया. जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं कि केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद जनरल V.K सिंह ने....

Poonam Chaudhary

Ghaziabad News: गाजियाबाद में 2 अक्टूबर गांधी जयंती से पहले रविवार को करीब 887 स्थानों पर एक - एक घंटे का श्रमदान अभियान चलाया गया. इस अभियान में कई दिग्गज नेताओं व अधिकारियों ने बढ़ - चढ़कर भाग लिया. 

GZB.
GZB.

श्रमदान अभियान में भाग लेने वाले सदस्य - 

* इस श्रमदान अभियान में केंद्रीय मंत्री 

* उप्र सरकार मंत्री
 
* कई तमाम अधिकारी 

* राजनैतिक-सामाजिक संगठन

*  व्यापारी सहित कई अन्य वर्ग भी शामिल रहे.

GHAZIABAD NEWS
GHAZIABAD NEWS

 उत्तर प्रदेश की और से कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह गाजियाबाद पहुंचे और वहां इस सफाई अभियान को आगे बढ़ाया. जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं कि केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद जनरल V.K सिंह ने अभियान को आगे बढ़ाते हुए फावड़ा चलाया. इस अभियान के तहत उन्होंने सभी नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक किया और अपने आस - पास भी सफाई रखने को कहा. जिससे बीमारियां कम फैलें. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag