score Card

दुबई में स्कूबा डाइविंग बना जानलेवा, 29 वर्षीय भारतीय इंजीनियर की मौत

दुबई में स्कूबा डाइविंग करते समय केरल के 29 वर्षीय इंजीनियर की जान चली गई. परिजनों के अनुसार, पानी के भीतर सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें हार्ट अटैक आया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दुबई के जुमेराह बीच पर स्कूबा डाइविंग के दौरान एक 29 वर्षीय भारतीय इंजीनियर की दुखद मृत्यु हो गई. यह घटना उस समय हुई जब वे अपने परिवार के साथ ईद-उल-अजहा की छुट्टियों का आनंद ले रहे थे. मृतक की पहचान इसाक पॉल ओलाक्केनगिल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से केरल के रहने वाले थे और यूएई में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे.

पानी के नीचे सांस लेने में परेशानी 

रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार को तब हुआ जब इसाक को पानी के नीचे सांस लेने में परेशानी होने लगी. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इसी वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उनके परिवार के सदस्य डेविड पियारिलोस, जो कानूनी कार्यवाहियों में सहयोग कर रहे हैं उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना एक अधिकृत स्कूबा डाइविंग स्थल पर प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुई थी.

पियारिलोस ने बताया कि इसाक शुरुआती प्रशिक्षण ले रहे थे और उसी दौरान उन्हें अचानक सांस लेने में कठिनाई महसूस हुई. वह अपने समूह से अलग हो गए, जिसके तुरंत बाद उन्हें पानी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

शव को भारत लाने की प्रक्रिया

इस दुखद घटना के बाद परिवार और संबंधित अधिकारी शव को भारत लाने की प्रक्रिया में जुट गए हैं. डेविड पियारिलोस ने बताया कि वे अधिकारियों के साथ मिलकर आवश्यक दस्तावेज और औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं ताकि पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द स्वदेश भेजा जा सके.

यह घटना उन पर्यटकों और साहसिक खेलों के शौकीनों के लिए एक चेतावनी भी है कि किसी भी एडवेंचर एक्टिविटी से पहले पूरी सुरक्षा और स्वास्थ्य जांच आवश्यक है. इसाक की असमय मृत्यु से न केवल उनका परिवार, बल्कि प्रवासी भारतीय समुदाय भी शोक में डूबा हुआ है.

calender
08 June 2025, 03:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag