score Card

इजरायल के हमले के बाद पाकिस्तान ने थामा ईरान का हाथ, मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील

इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच पाकिस्तान ने ईरान का समर्थन करते हुए मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील की है. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने OIC की आपात बैठक बुलाने की मांग की और इजरायली कार्रवाई की कड़ी निंदा की.

मध्य पूर्व में तनाव चरम पर पहुंच गया है, जहां इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर घातक हमलों के बाद पूरा मुस्लिम जगत प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी बीच, पाकिस्तान ने शनिवार को ईरान के समर्थन में खुलकर आवाज उठाई है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्पष्ट कहा कि ये समय मुस्लिम देशों के एकजुट होने का है और पाकिस्तान हर हाल में ईरान के साथ खड़ा रहेगा.

इजरायल के हमलों के जवाब में ईरान ने भी मिसाइल हमले कर क्षेत्रीय संघर्ष को एक नया मोड़ दे दिया है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान ने ना केवल इस्राइली कार्रवाई की निंदा की, बल्कि मुस्लिम देशों को एक मंच पर लाने के लिए OIC की आपात बैठक बुलाने की मांग की है.

'हर मुश्किल घड़ी में ईरान के साथ हैं'– ख्वाजा आसिफ

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इस कठिन घड़ी में हम हर तरह से ईरान के साथ खड़े हैं. ईरानी हमारे भाई हैं, उनका दुख और दर्द हमारा है. हम ईरान के हितों की रक्षा करेंगे. ख्वाजा आसिफ ने ये भी कहा कि इजरायल सिर्फ ईरान पर नहीं, बल्कि यमन और फिलिस्तीन पर भी हमला कर रहा है. उन्होंने चेताया कि अगर मुस्लिम देश आज चुप और बंटे रहे, तो एक-एक करके सभी निशाना बनेंगे.

OIC की आपात बैठक की मांग

पाकिस्तान ने इजरायल की कार्रवाई के विरोध में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की आपात बैठक बुलाने की मांग की है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि मुस्लिम देशों को अब एक स्वर में बोलना होगा. अगर हम आज नहीं बोले, तो कल कोई नहीं बचेगा. उन्होंने पश्चिमी देशों की जनता की सराहना करते हुए कहा कि वहां के गैर-मुस्लिम नागरिक भी इजरायल की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं. पश्चिम की गैर-मुस्लिम आबादी भी अब जाग चुकी है, लेकिन मुस्लिम जगत अब भी खामोश है.

इजरायल-ईरान संघर्ष: अब तक की स्थिति

शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के परमाणु और सैन्य प्रतिष्ठानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिसमें ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड की एयरोस्पेस यूनिट के कई टॉप कमांडर मारे गए. ईरान के UN राजदूत के मुताबिक, इन हमलों में 78 लोगों की मौत और 320 से ज्यादा घायल हुए.

इसके जवाब में ईरान ने शनिवार की रात इजरायल के कई शहरों, खासकर तेल अवीव पर मिसाइलों की बारिश कर दी. इजरायल ने बताया कि अधिकतर मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया, लेकिन कुछ मिसाइलें सुरक्षा प्रणाली को भेदते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में नुकसान पहुंचाने में सफल रहीं.

calender
14 June 2025, 07:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag