score Card

White House में Biden की घोर बेइज्जती! ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति की फोटो की जगह लगवा दी ऑटोपेन की तस्वीर... देखें Video

Trump replaced Biden Photo : व्हाइट हाउस ने जो बाइडेन की जगह उनकी तस्वीर के बजाय ऑटोपेन की तस्वीर लगाई है, जो दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर करने वाली मशीन है. डोनाल्ड ट्रंप ने इसे लेकर बाइडेन की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए हैं और कहा कि बाइडेन खुद हस्ताक्षर नहीं करते. हालांकि, बाइडेन और उनके समर्थक इस आरोप को खारिज करते हैं और इसे सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया बताते हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Trump replaced Biden Photo : व्हाइट हाउस ने बुधवार को वेस्ट विंग के बाहर एक नया Presidential Walk of Fame (राष्ट्रपति सम्मान पथ) शुरू किया, जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों की तस्वीरें लगाई गईं. हालांकि, वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की जगह एक ऑटोपेन (Autopen) की तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा. यह वही मशीन है जिसका उपयोग बाइडेन अक्सर आधिकारिक दस्तावेजों और क्षमादानों पर हस्ताक्षर करने के लिए करते हैं.

व्हाइट हाउस द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में जब कैमरा बाइडेन की ओर जाता है, तो उनकी जगह ऑटोपेन को हस्ताक्षर करते हुए दिखाया गया है. वहीं एक अन्य तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप को अपनी तस्वीर को देखते हुए दिखाया गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है और बाइडेन के ऑटोपेन वाली तस्वीर पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है.

क्या है ऑटोपेन?
ऑटोपेन एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है जो व्यक्ति के हस्ताक्षर की नकल करती है. इसमें एक असली पेन लगाया जाता है और मशीन उस पेन को व्यक्ति के प्रोग्राम किए गए हस्ताक्षर के अनुसार चलाती है. इसका उपयोग राष्ट्रपति जैसे व्यस्त पदों पर बैठे लोग करते हैं, जिससे वे दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर बिना स्वयं उपस्थित हुए कर सकें.

ट्रंप का बाइडेन पर तंज
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी खुद दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर नहीं किए और ना ही आदेश दिए. उन्होंने कहा, “ये अवैध रूप से उपयोग हुआ, वह (बाइडेन) नहीं जानते कि उन्होंने क्या साइन किया. शायद जो उन्होंने खुद साइन किया हो, वह उनके बेटे का माफ़ीनामा था.”

ट्रंप और रिपब्लिकन नेताओं ने बाइडेन की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाए हैं और यह दावा किया है कि ऑटोपेन का अत्यधिक उपयोग उनके नेतृत्व की अक्षमता को दर्शाता है. हालांकि, बाइडेन और डेमोक्रेटिक पार्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति का ऑटोपेन का इस्तेमाल वैध और पारंपरिक प्रक्रिया के तहत होता है.

राजनीतिक हलचलों के बीच नया विवाद
इस पूरे घटनाक्रम ने बाइडेन की कार्यशैली और मानसिक स्थिति को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है. ट्रंप ने एक साक्षात्कार में कहा कि “हम ऑटोपेन की तस्वीर लगाएंगे”, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह मुद्दा आने वाले चुनावों में भी एक बड़ा राजनीतिक हथियार बन सकता है.

calender
25 September 2025, 07:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag