score Card

चुनावी स्टंट या महिला सशक्तिकरण? लाडो लक्ष्मी योजना पर AAP ने उठाए सवाल

AAP attack on Haryana government: AAP नेता अनुराग ढांडा ने भाजपा की “दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना” को महिलाओं के साथ राजनीतिक छल बताते हुए कहा कि इसमें वादा की गई ₹2100 सहायता केवल 10-12% महिलाओं तक सीमित रह गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

AAP attack on Haryana government: आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए “दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना” को महिलाओं के साथ किया गया सबसे बड़ा राजनीतिक छल करार दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह ने पंचकूला में इस योजना और मोबाइल एप का शुभारंभ तो कर दिया, लेकिन यह असल में चुनावी धोखे की शुरुआत है.

 भाजपा का वादा 

ढांडा ने याद दिलाया कि 2024 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने बड़े मंचों से यह वादा किया था कि हरियाणा की हर महिला को ₹2100 प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाएगी. लेकिन अब योजना शुरू करते समय सरकार ने इस वादे से मुकरते हुए उसमें कई तरह की शर्तें और पाबंदियां जोड़ दीं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगभग 1.4 करोड़ महिलाएं रहती हैं, लेकिन इन शर्तों के कारण केवल 10 से 12 प्रतिशत महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगी, जबकि बाकी करोड़ों महिलाएं इससे वंचित रह जाएंगी.

AAP नेता ने आरोप लगाया कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की महिलाओं को आय सीमा में उलझा दिया गया है. युवतियों और छात्राओं को उम्र के आधार पर बाहर कर दिया गया और बुजुर्ग व विधवा महिलाओं को अन्य योजनाओं के टकराव का हवाला देकर किनारे कर दिया गया. ढांडा के अनुसार, यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण का माध्यम नहीं बल्कि उन्हें “शर्तों के पिंजरे” में कैद करने का राजनीतिक प्रयास है.

AAP नेता ने भाजपा सरकार को घेरा 

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार की यह पहल कल्याणकारी योजना से ज्यादा चुनावी हथकंडा है. भाजपा जानती है कि जनता अब उसके झूठे दावों पर भरोसा नहीं करती. इसलिए योजनाओं को अधूरा रखकर केवल प्रचार और फोटो सेशन के जरिए फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है. ढांडा ने सवाल उठाया कि जब सरकार वास्तव में महिलाओं को आर्थिक सहारा देने के लिए प्रतिबद्ध थी, तो इतने बड़े वर्ग को क्यों बाहर रखा गया?

आम आदमी पार्टी का स्पष्ट कहना है कि भाजपा ने महिलाओं से किया वादा तोड़ दिया और उनके अधिकारों के साथ विश्वासघात किया है. ढांडा ने कहा कि हरियाणा की महिलाओं ने भाजपा पर भरोसा जताया था, लेकिन बदले में उन्हें छल, झूठ और धोखा ही मिला. अब जनता भाजपा की रणनीति समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका करारा जवाब देगी.

इस तरह AAP ने “लाडो लक्ष्मी योजना” को चुनावी प्रचार का हथियार बताते हुए भाजपा सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

calender
25 September 2025, 07:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag