score Card

नेपाल में तख्तापलट पर चीन का बयान आया सामने, चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए बयान जारी

नेपाल में तख्तापलट की स्थिति पर पहली बार चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है. चीनी विदेश मंत्रालय ने सभी पक्षों से अपील की कि वे घरेलू मुद्दों को शांतिपूर्ण और उचित तरीके से हल करें.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Coup in Nepal: नेपाल में जारी राजनीतिक संकट और तख्तापलट की स्थिति पर पहली बार चीन की प्रतिक्रिया सामने आई है. बुधवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने सभी पक्षों से अपील की कि वे घरेलू मुद्दों को शांतिपूर्ण और उचित तरीके से हल करें और देश में सामाजिक व्यवस्था व स्थिरता को जल्द से जल्द बहाल करें.

बीजिंग में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन और नेपाल के बीच लंबे समय से मैत्रीपूर्ण और पड़ोसी संबंध रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि नेपाल के सभी वर्ग आपसी सहमति और विवेक से वर्तमान संकट का समाधान निकालेंगे. हालांकि, उन्होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर कोई टिप्पणी नहीं की.

जेन-जेड आंदोलन

गौरतलब है कि नेपाल में हाल ही में सोशल मीडिया बैन को लेकर युवाओं द्वारा चलाए गए "जेन-जेड आंदोलन" ने बड़ा रूप ले लिया. भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नाराज नागरिकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिए. हालात तब बिगड़ गए जब ओली सरकार ने 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया. इसी कदम ने जनता के गुस्से को और भड़का दिया और आंदोलन हिंसक हो गया. नतीजतन, प्रधानमंत्री ओली और उनके कैबिनेट के प्रमुख मंत्रियों को पद छोड़ना पड़ा. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आगजनी की, जिसके बाद ओली का इस्तीफा सार्वजनिक हुआ.

ओली को चीन समर्थक नेता माना जाता है. उन्होंने चीन के साथ नेपाल के रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी. हाल ही में वह चीन यात्रा पर गए थे, जहां उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और द्वितीय विश्व युद्ध में जापान पर विजय की 3 सितंबर को आयोजित चीनी सैन्य परेड में भी शामिल हुए थे. लेकिन उनकी वापसी के कुछ दिनों बाद ही नेपाल में हालात बिगड़ गए और सरकार गिर गई.

चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बयान जारी

नेपाल में चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी चीन ने बयान जारी किया है. प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि अब तक किसी चीनी नागरिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. फिर भी, नेपाल स्थित चीनी दूतावास ने एक आपातकालीन सुरक्षा तंत्र सक्रिय किया है. चीन ने नेपाल में रह रहे अपने नागरिकों से सतर्क रहने, अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और किसी भी आपात स्थिति में दूतावास से तुरंत संपर्क करने की अपील की है.

चीनी प्रवक्ता ने साफ कहा कि मौजूदा हालात पर चीन करीबी नजर रख रहा है और नेपाल में मौजूद अपने संस्थानों व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

calender
10 September 2025, 04:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag