"It’s Time For Peace": डोनाल्ड ट्रंप ने किया ईरान-इज़राइल युद्धविराम का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि ईरान और इज़राइल के बीच 12 दिन से जारी युद्ध अब समाप्त होने जा रहा है. दोनों देशों ने आपसी सहमति से युद्धविराम पर सहमति जताई है, जिसे अगले 24 घंटे में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.

मध्य पूर्व में बीते 12 दिनों से जारी युद्ध की आग आखिरकार थमती नजर आ रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ईरान और इज़राइल के बीच युद्ध समाप्त होने वाला है. ट्रंप के मुताबिक, दोनों देशों के बीच आपसी सहमति से एक सीजफायर समझौता हो गया है, जो अगले कुछ घंटों में प्रभाव में आ जाएगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने जानकारी दी कि ईरान और इज़राइल अगले 6 घंटे में अपने मौजूदा सैन्य अभियानों को समाप्त करेंगे. इसके बाद ईरान 12 घंटे का सीजफायर लागू करेगा और उसके अगले 12 घंटे बाद इज़राइल भी सीजफायर का पालन शुरू करेगा. इस प्रकार, कुल 24 घंटे के भीतर इस युद्ध का आधिकारिक अंत माना जाएगा.
"अब शांति का समय है" - ट्रंप
अपने संदेश में ट्रंप ने दुनिया को बधाई देते हुए लिखा, "CONGRATULATIONS WORLD, IT’S TIME FOR PEACE!" उन्होंने इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यदि यह युद्ध जारी रहता, तो यह वर्षों तक खिंच सकता था और पूरा मिडिल ईस्ट तबाही की चपेट में आ जाता. लेकिन अब यह खतरा टल गया है.
ट्रंप की वैश्विक छवि को मिला नया आयाम
गौरतलब है कि इससे पहले भी ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में ईरान-इज़राइल के बीच युद्धविराम का यह समझौता उनकी वैश्विक शांति स्थापक छवि को और मजबूती देता है.
दोनों देशों को दी बधाई
अपने पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, "मैं दोनों देशों को बधाई देता हूं कि उन्होंने इसे खत्म करने के लिए साहस, धैर्य और समझदारी दिखाई." उन्होंने आगे कहा, "ईश्वर इज़राइल को आशीर्वाद दे, ईश्वर ईरान को आशीर्वाद दे, ईश्वर मिडिल ईस्ट, अमेरिका और पूरी दुनिया को आशीर्वाद दे."
अब आगे क्या?
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह सीजफायर कितनी मजबूती से लागू होता है और क्या दोनों देश दीर्घकालिक शांति के लिए कोई स्थायी व्यवस्था करते हैं. फिलहाल के लिए, यह खबर दुनिया के लिए राहत की सांस है – एक ऐसा युद्ध, जो और बड़ा रूप ले सकता था, अब थम गया है.


