score Card

यूरोप हो जाएगा खत्म: बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी फिर सुर्खियों में, 2026 नजदीक आते ही मचा हड़कंप

बाबा वंगा ने भविष्यवाणी की थी कि महज़ 19 सालों में यूरोप का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा. भयंकर जनसंख्या हानि के साथ. तो आइए जानते हैं इस रहस्यमयी भविष्यवाणी की पूरी कहानी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: ‘बाल्कन की नॉस्ट्राडेमस’ के नाम से मशहूर बाबा वेंगा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी पुरानी भविष्यवाणियां हर साल नए सिरे से चर्चा में आ जाती हैं. खासकर जब एक नया साल करीब होता है. 1996 में निधन के बाद भी इस बुल्गारियाई भविष्यवक्ता की भविष्यवाणियां लोगों को चौंकाने और डराने से नहीं रुकतीं. प्रिंसेस डायना की मौत, कोविड-19 महामारी, और सोवियत यूनियन के विघटन जैसी घटनाओं की सही भविष्यवाणी करने वाली बाबा वेंगा का नाम एक बार फिर चर्चा में है. इस बार यूरोप के खत्म होने की भविष्यवाणी को लेकर.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा वेंगा ने कहा था कि आने वाले 19 वर्षों में यूरोप का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी थी कि 2044 तक यूरोप जैसा आज हम जानते हैं, वह अस्तित्व में नहीं रहेगा, क्योंकि वहां की आबादी का बड़े पैमाने पर सफाया हो जाएगा और यह महाद्वीप एक ‘वीरान बंजर भूमि’ में तब्दील हो जाएगा.

रोम में खलीफा का शासन?

वेंगा की एक और भविष्यवाणी के अनुसार, अगले 18 सालों में रोम पर एक खलीफा का शासन हो सकता है. यह वही शहर है जहां वेटिकन सिटी स्थित है. इस्लाम में खलीफा मुसलमान उम्माह समुदाय का प्रमुख होता है. इस भविष्यवाणी ने यूरोप और धार्मिक जगत में खलबली मचा दी है.

2026 के लिए डरावनी भविष्यवाणियां

वेंगा ने साल 2026 को लेकर भी कई चौंकाने वाली बातें कही थीं, जिनमें प्राकृतिक आपदाओं से लेकर तीसरे विश्व युद्ध तक की संभावनाएं शामिल हैं.

 प्राकृतिक आपदाओं में बढ़ोतरी

वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले समय में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और जलवायु परिवर्तन की घटनाएं तेजी से बढ़ेंगी. दुनिया के कई हिस्सों में विनाशकारी आपदाएं देखने को मिल सकती हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कब्जा

उन्होंने चेताया था कि 2026 में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) इतनी विकसित हो जाएगी कि मानवता पर हावी होने की स्थिति पैदा कर देगी. मौजूदा रफ्तार से AI का बढ़ता प्रभाव देखकर उनकी ये बात डरावनी लगने लगी है.

 एलियंस से पहला संपर्क

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि नवंबर 2026 में पृथ्वी पर एक विशाल अंतरिक्ष यान प्रवेश करेगा और मानव जाति का पहला संपर्क बाहरी जीवों एलियंस से होगा.

 तीसरे विश्व युद्ध की आहट

उनकी सबसे सनसनीखेज भविष्यवाणी तीसरे विश्व युद्ध (World War 3) को लेकर है. वेंगा का कहना था कि 2026 में वैश्विक युद्ध छिड़ सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन-ताइवान विवाद, रूस-अमेरिका टकराव और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव इस भविष्यवाणी की दिशा में इशारा करते हैं.

calender
12 November 2025, 01:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag