score Card

FBI ने जारी की चार्ली किर्क की हत्या में संदिग्ध की नई तस्वीरें, जनता से मांगी मदद

अमेरिका में कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या के मामले में FBI ने नई तस्वीरें जारी की हैं. यूटाह वैली यूनिवर्सिटी में हुए इस हमले के बाद से पूरा देश राजनीतिक हिंसा की चपेट में चर्चाओं में है और एजेंसी ने जनता से संदिग्ध की पहचान में मदद मांगी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Charlie Kirk Murder: अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी FBI ने गुरुवार को कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या मामले में संदिग्ध व्यक्ति की नई तस्वीरें जारी की हैं. एजेंसी ने लोगों से अपील की है कि कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत साझा करें. चार्ली किर्क को यूटाह वैली यूनिवर्सिटी में उनके कार्यक्रम के दौरान गोली मार दी गई थी. घटना के वक्त करीब तीन हजार लोग मौजूद थे.

FBI ने एक्स (X) पर एक पोस्ट में लिखा, "हम यूटाह वैली यूनिवर्सिटी में चार्ली किर्क की हत्या से जुड़े संदिग्ध की अतिरिक्त तस्वीरें जारी कर रहे हैं. कृपया उपलब्ध सभी सुराग FBI साल्ट लेक सिटी को भेजें.”

कैसे हुई हत्या?

सुरक्षा फुटेज के अनुसार, एक व्यक्ति सीढ़ियों से चढ़कर छत पर पहुंचा और वहां से हाई-पावर्ड बोल्ट-एक्शन राइफल से फायर किया. किर्क जब मास शूटिंग पर सवाल का जवाब दे रहे थे, तभी उन्हें गर्दन में गोली लगी. हमलावर छत से कूदकर नजदीकी इलाके में भाग गया. घटना स्थल से हथियार बरामद हुआ.

संदिग्ध का विवरण

अधिकारियों ने शूटर को कॉलेज एज और भीड़ में आसानी से घुलने-मिलने वाला बताया है. FBI स्पेशल एजेंट रॉबर्ट बोह्ल्स ने कहा, "यह जांच अभी जारी है. FBI अपने कानून प्रवर्तन साझेदारों के साथ मिलकर चार्ली किर्क की हत्या में न्याय सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है."

जांच में मिले सबूत

जांचकर्ताओं को भागने के रास्ते के पास एक जंगल क्षेत्र से हथियार, हथेली का निशान और जूते का इम्प्रेशन मिला है. अभी तक आरोपी की पहचान या हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं हो पाया है. हमले के बाद हिरासत में लिए गए दो लोगों को छोड़ दिया गया है और अब FBI एक अन्य संदिग्ध की तलाश कर रही है.

राजनीतिक प्रतिक्रिया

इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि किर्क को मरणोपरांत प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, उप राष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपनी पत्नी उषा के साथ यूटाह पहुंचे और किर्क के परिवार से मुलाकात की. बाद में वे एयर फोर्स टू के जरिए उनके पार्थिव शरीर के साथ फीनिक्स रवाना हुए.

वेंस ने एक्स पर लिखा, "इस प्रशासन की जितनी भी सफलताएं हैं, उनमें से अधिकांश का श्रेय चार्ली की संगठन और लोगों को जोड़ने की क्षमता को जाता है."

calender
12 September 2025, 08:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag