बच्चे पैदा कीजिए और पाएं शानदार ऑफर! रूस के बाद अमेरिका ने उठाया कदम, जानिए किन देशों में मिलता है पैसा
अमेरिका में घटती जन्म दर पर चिंता जताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव रखा है, जबकि चीन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, फिनलैंड और फ्रांस जैसे देशों में भी सरकारी मदद से जन्म दर बढ़ाने के उपाय अपनाए जा रहे हैं.

अमेरिका में घट रही जन्म दर अब डोनाल्ड ट्रंप के लिए चिंता का कारण बन गई है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने महिलाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करने के लिए अपने सलाहकारों से संभावित उपायों पर सुझाव मांगे हैं. इसके साथ ही, ट्रंप के करीबी सहयोगी अमेरिकियों से ज्यादा बच्चे पैदा करने का आह्वान कर रहे हैं और इसके लिए आर्थिक मदद भी देने का प्रस्ताव रखा जा रहा है. इस मुद्दे पर विचार करते हुए, अमेरिका अब उन देशों की लिस्ट में शामिल हो सकता है जो अपने नागरिकों को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें पैसे भी दिए जा रहे हैं.
जन्म दर बढ़ाने के लिए उठाए गए कदम
व्हाइट हाउस में इस मुद्दे पर कुछ असामान्य सुझाव सामने आए हैं. इनमें से एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव ये है कि फुलब्राइट स्कॉलरशिप का 30% हिस्सा उन लोगों के लिए रिजर्व किया जाए, जो शादीशुदा हैं या जिनके बच्चे हैं. इसके अलावा, हर नवजात बच्चे की मां को 5000 डॉलर का बेबी बोनस देने का भी सुझाव दिया गया है. ये कदम ट्रंप के पहले के बेबी बूम योजना का विस्तार प्रतीत होता है, जिसमें उन्होंने बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए आर्थिक लाभ का ऐलान किया था.
इन देशों में भी बच्चों के लिए मिल रही है सरकारी मदद
चीन में भी बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने विशेष कदम उठाए हैं. यहां कुछ शहरों में एक बच्चे पर 1 लाख युआन (लगभग 13,800 डॉलर) की चाइल्डकेयर सब्सिडी दी जाती है. इसके अलावा, अन्य उपायों के तहत भी परिवारों को बच्चे पैदा करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.
स्विट्जरलैंड के अल्बिनेन गांव में, जहां आबादी लगातार घट रही है, वहां की सरकार ने बच्चे पैदा करने को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन की घोषणा की है. हर परिवार को 50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि दी जाती है और हर परिवार के बालिग सदस्य को 22 लाख रुपये की सहायता दी जाती है. इसके अलावा, हर नवजात बच्चे के लिए करीब 8 लाख रुपये की मदद दी जाती है.
जर्मनी में, सरकार हर महीने पैरेंट्स को बच्चे के लिए 250 यूरो (लगभग 23,572 रुपये) की राशि देती है, चाहे वो पहला बच्चा हो या दूसरा. ये मदद बच्चों की देखभाल के लिए दी जाती है और परिवारों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है.
फिनलैंड में, जन्म लेने वाले हर बच्चे के लिए सरकार करीब 7 लाख 86 हजार रुपये की मदद देती है. इस तरह से फिनलैंड में जनसंख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है और इससे परिवारों को वित्तीय मदद मिलती है.
फ्रांस में सरकार महिलाओं को गर्भवस्था के 28वें हफ्ते के बाद करीब 900 यूरो (करीब 80,000 रुपये) देती है. इसके साथ ही, यहां महिलाओं को 16 हफ्ते की पेड मैटरनिटी लीव भी मिलती है, जो बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता है.


