score Card

पाक जेल में मेजर ने किया इमरान खान का रेप? जानें क्या है वायरल मेडिकल रिपोर्ट की सच्चाई

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि जेल में एक पाकिस्तानी सेना के मेजर ने उनके साथ यौन शोषण किया है और इसकी मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आई है. आइए जानते हैं यह दावा सच है या सिर्फ एक अफवाह?

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Imran Khan: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के चलते पहले से ही तनाव का माहौल बना हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज दावा तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ पोस्ट्स में यह आरोप लगाया गया है कि जेल में एक पाकिस्तानी सेना के मेजर ने इमरान खान के साथ यौन शोषण किया है.

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि इमरान खान का मेडिकल परीक्षण किया गया, जिसकी रिपोर्ट में उनके साथ यौन हिंसा की पुष्टि की गई है. वहीं, कई हैंडल्स ने इस रिपोर्ट को पाकिस्तान की प्रतिष्ठित समाचार वेबसाइट 'डॉन' से जोड़ते हुए शेयर किया है. लेकिन अब सवाल यह उठता है क्या इन दावों में कोई सच्चाई है?

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सनसनीखेज दावा

एक एक्स यूजर हैंडल ने लिखा, "इमरान खान के साथ पाकिस्तानी सेना के मेजर ने बलात्कार किया है. पाकिस्तान के कैदियों में पुरुषों के खिलाफ यौन हिंसा काफी आम है. वे ऐसा व्यक्ति के गौरव और गरिमा को छीनने के लिए करते हैं." इस तरह के दावे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे हैं.

अब तक कोई सरकारी पुष्टि नहीं

अब तक इन दावों की किसी भी सरकारी या आधिकारिक स्रोत से पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च महीने में इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताए जाने के बाद, पाकिस्तानी डॉक्टरों की एक टीम ने अदियाला जेल में जाकर उनका मेडिकल परीक्षण किया था. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह चेकअप लगभग 30 मिनट चला था, लेकिन उस समय रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई थी.

पीटीआई नेता का आरोप

इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के एक नेता ने आरोप लगाया कि खान को उनकी बहनों या अन्य रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इतना ही नहीं, उनके पारिवारिक चिकित्सक को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया, जिससे उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर संदेह और बढ़ गया है.

मेडिकल रिपोर्ट की सच्चाई

एक ऐसा डॉक्युमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि इमरान खान का मेडिकल परीक्षण पाक एमिरेट्स मिलिट्री हॉस्पिटल (PEMH), रावलपिंडी में किया गया था. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उनका परीक्षण पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS), इस्लामाबाद द्वारा किया गया था. यही कारण है कि वायरल हो रही रिपोर्ट की सत्यता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है.

क्या कहती है वायरल रिपोर्ट?

  • इस कथित रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मेडिकल जांच की रिपोर्ट जनरल हेडक्वार्टर (GHQ) रावलपिंडी को भेजी गई. 

  • रिपोर्ट के शीर्षक में लिखा है "संदिग्ध यौन उत्पीड़न मामला"

  • रिपोर्ट में मरीज का नाम इमरान अहमद खान नियाज़ी बताया गया है.

  • फिजिकल जांच में उल्लेख है- "अस्थिर (हाइपोटेंशन, क्षिप्रहृदयता); हाल ही में शारीरिक हमले के सबूत (एक्चिमोसिस, घर्षण)."

  • जननांग परीक्षण (Genital Exam) में लिखा गया है- "बाहरी पेरिनियल एक्चिमोसिस और सूजन."

  • रेक्टल जांच (Rectal Exam) के अनुसार –"रोगी के गुदा दबानेवाला यंत्र की टोन में कमी, कई रैखिक दरारें, स्पर्शनीय पेरिएक्टल द्रव्यमान, और सक्रिय रक्तस्राव के साथ पेरिएनल क्षरण था."

  • रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्थिति के "संभावित कारण" गुदा विदर और बवासीर से होने वाला रक्तस्राव हैं. इस बीच, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस स्थिति के अन्य कारण कोलोरेक्टल पॉलीप्स, सूजन आंत्र रोग और कोलोरेक्टल कार्सिनोमा हैं. 

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
03 May 2025, 12:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag