score Card

Viral Video: ऋषिकेश की गलियों में स्कूटी चलाते पकड़ा गया ‘सांड बाबू’ – वीडियो देखकर लोग बोले, इंसानों को दे रहा टक्कर

सोचिए अगर सांड भी स्कूटी चलाने लगे तो? जी हां, ऋषिकेश की गलियों में कुछ ऐसा ही नज़ारा कैमरे में कैद हुआ जिसे देखकर लोग हैरान भी हुए और हंसी से लोटपोट भी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा है तहलका… आगे जानिए, कैसे स्कूटी बना सांड की सवारी का जरिया...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Viral Video: भारत की सड़कों पर गाय, सांड, कुत्ते और बंदर दिखाई देना आम बात है, लेकिन अगर हम कहें कि एक सांड ने स्कूटी चुराई और सवारी भी कर ली... तो थोड़ा चौंकना तो बनता है. जी हां, उत्तराखंड के ऋषिकेश से ऐसा ही मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.

क्या हुआ असल में?

ये पूरा मामला एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है. वीडियो में देखा गया कि एक सांड सड़क किनारे खड़ी स्कूटी के पास आता है. जाने-अनजाने में वह स्कूटी पर चढ़ जाता है लेकिन मजा तब आता है जब उसका भारी शरीर स्कूटी में ऐसा फंसता है कि स्कूटी सरपट दौड़ने लगती है. देखने वाले तो यकीन ही नहीं कर पा रहे कि ये माजरा क्या है.

स्कूटी चलती रही और सांड भी उसके साथ तेज़ी से भागता रहा, जैसे मानो ड्राइविंग सीट उसी के हाथ में हो. कुछ ही दूर जाकर स्कूटी का बैलेंस बिगड़ा और दोनों, यानी सांड और स्कूटी गिर गए. फिर क्या था, सांड महाशय फटाफट मौके से फरार हो गए.

लोगों की हंसी नहीं रुक रही

ये नज़ारा इतना मजेदार था कि जिसने भी वीडियो देखा, वो हंस-हंसकर लोटपोट हो गया. वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया और अब तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं. कमेंट्स में तो मजेदार लाइनें बौछार बनकर आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा-'हाथी को साइकिल चलाते देखा था, अब सांड को स्कूटी चलाते देख लो!' किसी ने नाम दे दिया – 'ऋषिकेश का स्कूटी चोर सांड', तो कोई बोला “सांड बाबू ऑन ड्यूटी!'

नतीजा क्या निकला?

इस वीडियो से एक बात तो साफ है – भारत की गलियों में कुछ भी हो सकता है! कब, कौन-सी अनोखी चीज़ देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. ये वीडियो न सिर्फ एक मजेदार पल को दिखाता है, बल्कि ये भी बताता है कि कैमरे के पीछे की दुनिया कितनी अनोखी हो सकती है.

calender
03 May 2025, 12:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag