score Card

Plane Collide : न्यूयॉर्क के ला गार्डिया एयरपोर्ट बड़ा विमान हादसा, आपस में टकराए दो फ्लाइट्स...टूटा प्लेन का विंग

New York plane crash : न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट पर दो डेल्टा एयरलाइंस के विमान टकरा गए, जिससे एक विमान का पंख टूट गया और एक व्यक्ति घायल हुआ. हादसा पार्किंग के दौरान हुआ और पायलट ने नियंत्रण संभालने की कोशिश की. न्यूयॉर्क और अहमदाबाद में पहले भी बड़े विमान हादसे हो चुके हैं, जो विमान सुरक्षा पर चिंता बढ़ाते हैं. सुरक्षा नियमों को मजबूत करना आवश्यक हो गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

New York plane crash : न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया. दो डेल्टा एयरलाइंस के विमान आपस में टकरा गए. यह हादसा तब हुआ जब एक विमान गेट की ओर बढ़ रहा था और दूसरा लैंडिंग के बाद उसी तरफ आ रहा था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक विमान का पंख टूटकर नीचे गिर गया, जबकि दूसरे विमान की नाक भी क्षतिग्रस्त हुई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. पायलट ने स्थिति को संभालने की भरपूर कोशिश की, लेकिन हादसा टल नहीं सका. आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से... 

न्यूयॉर्क में विमान दुर्घटना की इतिहास

आपको बता दें कि यह घटना न्यूयॉर्क में विमान हादसों का नया अध्याय जोड़ती है. 2001 में न्यूयॉर्क में एक बड़ा विमान क्रैश हुआ था जिसमें करीब 260 लोगों की जान गई थी. इसके अलावा, 2009 में भी एक विमान के इंजन बंद होने के कारण उसे हडसन नदी में सुरक्षित उतारना पड़ा था. ये घटनाएं विमान सुरक्षा की चुनौतियों को दर्शाती हैं.

अहमदाबाद विमान हादसा में 241 लोगों की हुई थी मौत 
बता दें कि कुछ महीने पहले ही भारत के अहमदाबाद में 12 जून 2025 को एयर इंडिया के एक विमान का भी बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें 241 लोगों की मौत हुई थी. ये दुर्घटना भी विश्वभर में विमान सुरक्षा पर उठ रहे सवालों को बढ़ाती है. ऐसे हादसे हमें विमान यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों को और कड़ाई से लागू करने की जरूरत बताती हैं.

विमान सुरक्षा पर जरूरत
न्यूयॉर्क और अहमदाबाद दोनों घटनाओं ने विमान सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल, पायलटों की ट्रेनिंग, और विमान पार्किंग प्रोटोकॉल को और मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे रोके जा सकें. यात्री सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाने का समय आ गया है.

calender
02 October 2025, 11:20 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag