score Card

Asia Cup Trophy Controversy : भारत को आज मिल सकता है एशिया कप ट्रॉफी...जानिए क्या है योजना

Mohsin Naqvi Trophy controversy : टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी अभी तक भारत को नहीं मिली है. एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी अपने पास रखे हुए हैं और उसे तुरंत सौंपने को तैयार नहीं हैं. नकवी के होटल से जाने के बाद ट्रॉफी एसीसी मुख्यालय पहुंच जाएगी, जहां से इसे भारतीय टीम को दिया जा सकता है. इस विवाद से भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट राजनीति भी उजागर हुई है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Mohsin Naqvi Trophy controversy : टीम इंडिया ने 28 सितंबर की रात एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर देश को गर्व महसूस कराया, लेकिन ट्रॉफी अभी तक भारतीय टीम को नहीं मिल पाई है. इस देरी का मुख्य कारण एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी हैं, जो ट्रॉफी को अपने कब्जे में रखे हुए हैं और इसे भारत को सौंपने को तैयार नहीं हैं. नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और उन्होंने ट्रॉफी को पाकिस्तान नहीं ले जाने देने की बात कही है.

मोहसिन नकवी का ट्रॉफी पर कब्जा

मोहसिन नकवी दुबई के एक होटल में ट्रॉफी रखे हुए हैं और वहां से चेकआउट करने की तैयारी कर रहे हैं. जब वे होटल से जाएंगे, तो ट्रॉफी एसीसी के मुख्यालय को सौंपनी होगी क्योंकि ट्रॉफी एसीसी की संपत्ति है. नकवी का कहना है कि वे भारत के स्वागत में ट्रॉफी सौंपने के लिए तैयार हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से ट्रॉफी लेने का आग्रह भी किया था. हालांकि, फाइनल के बाद सूर्यकुमार यादव ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था, जिससे मामला उलझ गया.

आज ट्रॉफी मिलने की संभावना
जैसे ही नकवी होटल से बाहर होंगे, ट्रॉफी एसीसी के मुख्यालय पहुंच जाएगी. वहां नकवी मौजूद नहीं होंगे, इसलिए एसीसी के अन्य अधिकारी या यूएई क्रिकेट बोर्ड के सदस्य भारत को ट्रॉफी सौंप सकते हैं. इससे भारतीय टीम के हाथों में ट्रॉफी आने की संभावना बढ़ गई है. यह एक कूटनीतिक प्रक्रिया है जिसमें धैर्य और समझदारी की जरूरत होगी.

खेल के मैदान के बाहर चल रहा विवाद
यह विवाद दर्शाता है कि खेल सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहता, बल्कि उससे जुड़ी औपचारिकताएं और राजनीतिक घटनाक्रम भी बहुत मायने रखते हैं. टीम इंडिया ने जो शानदार प्रदर्शन किया, उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि उन्हें सही सम्मान मिले. हालांकि ट्रॉफी न मिलने से भारतीय टीम और उनके समर्थकों के बीच कुछ निराशा बनी है, लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही यह समस्या सुलझ जाएगी और ट्रॉफी भारत के पास होगी.

calender
02 October 2025, 11:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag