score Card

अब असली बम गिराने का वक्त: मस्क ने किया ट्रंप पर एपस्टीन कनेक्शन का दावा

अमेरिका में एपस्टीन क्लाइंट्स लिस्ट को लेकर बहस तेज है. कहा जा रहा है कि इन फाइल्स में कई प्रभावशाली नाम दर्ज हैं, जिनमें राजनेता, उद्योगपति और हॉलीवुड सितारे भी हो सकते हैं. कोर्ट ने इन फाइल्स को अब तक सीलबंद रखा है, जिससे सस्पेंस और बढ़ गया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेक अरबपति एलन मस्क के बीच जुबानी जंग अब व्यक्तिगत आरोपों तक पहुंच चुकी है. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने ट्रंप को लेकर एक ऐसा दावा किया है जिसने अमेरिकी राजनीति और समाज में हलचल मचा दी है.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "अब असली बम गिराने का वक्त आ गया है. डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में दर्ज है. इसी वजह से इन्हें कभी सार्वजनिक नहीं किया गया." मस्क ने यह भी लिखा, "आपका दिन अच्छा हो, डोनाल्ड ट्रंप," जो सीधे तौर पर तंज समझा जा रहा है. मस्क का यह बयान उस समय आया जब ट्रंप ने खुद को अमेरिका को फिर से महान बनाने की दिशा में काम करने वाला बताया था.

ट्रंप ने दी मस्क को चेतावनी

डोनाल्ड ट्रंप ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए एलन मस्क पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मस्क अब मेरे खिलाफ हो गए हैं. उन्हें पहले ही यह कर लेना चाहिए था." ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि वर्तमान में जो बिल उन्होंने कांग्रेस के सामने पेश किया है, वो अब तक का सबसे अहम है. इसमें 1.6 ट्रिलियन डॉलर की सरकारी खर्च में कटौती और टैक्स में ऐतिहासिक कमी की बात की गई है. ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह बिल पास नहीं हुआ, तो टैक्स 68 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं.

सरकारी अनुबंध रद्द करने की धमकी

इस राजनीतिक खींचतान के बीच ट्रंप ने मस्क की कंपनियों जैसे स्पेसएक्स और स्टारलिंक के सरकारी अनुबंधों को खत्म करने की भी धमकी दी. उन्होंने कहा कि अरबों डॉलर की सब्सिडी को खत्म कर देना ही बजट में कटौती का सबसे आसान तरीका है.

क्या हैं एपस्टीन फाइल्स?

जेफ्री एपस्टीन एक विवादास्पद फाइनेंसर था, जिस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और मानव तस्करी के गंभीर आरोप थे. 2019 में गिरफ्तारी के बाद उसकी जेल में रहस्यमयी हालात में मौत हो गई. उसकी कॉन्टैक्ट लिस्ट को ही ‘एपस्टीन फाइल्स’ कहा जाता है, जिसे अदालत ने अब तक सीलबंद रखा है. माना जाता है कि इन फाइल्स में कई हाई-प्रोफाइल लोगों के नाम हैं, जिनमें राजनेता, उद्योगपति और फिल्मी हस्तियां शामिल हो सकते हैं.

वायरल हो रही तस्वीरें

मस्क के दावे के बाद सोशल मीडिया पर 2014 की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एलन मस्क एपस्टीन की करीबी सहयोगी गिसलेन मैक्सवेल के साथ दिख रहे हैं. मस्क ने इस फोटो को पहले 'फोटोबॉम्ब' बताया था और किसी भी निजी या व्यावसायिक संबंध से इनकार किया था. हालांकि, एपस्टीन ने 2018 में मस्क को सलाह देने का दावा किया था जिसे मस्क ने खारिज कर दिया था.

calender
06 June 2025, 08:37 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag