लखनऊ में 3 साल की दिव्यांग बच्ची से रेप, 24 घंटे में आरोपी का एनकाउंटर
लखनऊ में 3 साल की दिव्यांग बच्ची से रेप के आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर किया. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि गोली आत्मरक्षा में चलाई गई थी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 जून 2025 को दिल दहला देने वाली घटना घटी. आलमबाग थाना क्षेत्र के चंदन नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक 3 साल की दिव्यांग मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. बच्ची को गंभीर हालत में लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे केजीएमयू रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
जैसे ही वारदात की जानकारी पुलिस को मिली, डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने तत्काल पांच स्पेशल टीमें गठित कीं. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इसी जांच के दौरान आरोपी की पहचान दीपक वर्मा के रूप में हुई. पुलिस ने दीपक वर्मा पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास तेज कर दिए.
देविखेड़ा रोड पर हुई मुठभेड़
गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दीपक वर्मा कैंट और आलमबाग बॉर्डर के पास देविखेड़ा रोड पर छिपा हुआ है. डीसीपी की क्राइम टीम और आलमबाग थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे घेर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के दौरान दीपक वर्मा ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी दीपक वर्मा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. “हमारी टीमें लगातार 24 घंटे से उसकी तलाश में थीं. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे उसकी मौत हो गई,” उन्होंने कहा.
जनता में गुस्सा, पुलिस ने की शांति की अपील
इस जघन्य अपराध को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. बच्ची के परिजन और आमजन आरोपी को सख्त सजा की मांग कर रहे थे. सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर गुस्सा फूटा. पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि बच्ची को इंसाफ जरूर मिलेगा.


