टैक्स बिल पर मतभेद: ट्रम्प ने मस्क से जताई नाराजगी, कहा- 'मैं बहुत निराश हूं'
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के हालिया बयान को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है. ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह मस्क से काफी निराश हैं. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स और खर्च बिल का विरोध किया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति उद्योगपति एलन मस्क के हालिया बयान को लेकर गहरी नाराजगी जताई है. ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि वह मस्क से “काफी निराश” हैं क्योंकि उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स और खर्च बिल का विरोध किया है. ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क "ट्रम्प डिरेंजमेंट सिंड्रोम" से ग्रस्त हैं और उन्हें वाइट हाउस के दिनों की याद सता रही है. उन्होंने दावा किया कि मैंने एलन की बहुत मदद की है, लेकिन अब उनका रुख चौंकाने वाला है.
कांग्रेस द्वारा पारित खर्च विधेयक की तीखी आलोचना
यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में कांग्रेस द्वारा पारित खर्च विधेयक की तीखी आलोचना की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसे “घृणित” और “सड़ी-गली राजनीति का प्रतीक” बताया. मस्क ने लिखा कि यह विधेयक शर्मनाक है. इसमें अनावश्यक खर्च और ‘पॉर्क बैरल’ प्रावधानों की भरमार है. जिन लोगों ने इसके पक्ष में मतदान किया है, उन्हें अपने फैसले पर पछताना चाहिए.
बिल की आलोचना यहीं नहीं रुकी. मस्क ने इसे “ऋण दासता विधेयक” करार देते हुए लोगों से अपील की कि वे अपने सांसदों से संपर्क कर इस कानून को रद्द करने की मांग करें. उन्होंने कहा कि यह बिल अमेरिकी इतिहास में ऋण सीमा को सबसे अधिक बढ़ाने वाला है और देश को दीर्घकालिक वित्तीय संकट की ओर धकेल सकता है.
ट्रंप के लिए झटका
ट्रंप के लिए यह बयान एक झटका है, क्योंकि वे सीनेट में इस बिल के समर्थन में निजी तौर पर रिपब्लिकन सांसदों से संवाद कर रहे हैं. मस्क की नाराजगी ने विरोध को और मजबूती दी है और बिल की राह में संभावित रुकावटें खड़ी कर दी हैं. वहीं, व्हाइट हाउस ने मस्क की आलोचना को तवज्जो नहीं दी है. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति मस्क की राय से अवगत हैं, लेकिन उनका रुख इस पर अडिग है. यह बिल देश के लिए जरूरी है.


