बांग्लादेश में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बम विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मोगबाजार चौराहे पर हुए एक कच्चे बम विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया.

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गई. बुधवार शाम मोगबाजार चौराहे पर हुए एक कच्चे बम विस्फोट में एक युवक की मौत हो गई, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया. यह घटना निर्वासित बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) के नेता तारिक रहमान की प्रस्तावित यात्रा से ठीक पहले सामने आई है, जिससे इसकी संवेदनशीलता और बढ़ गई है.
विस्फोट कब हुआ?
पुलिस के मुताबिक, यह विस्फोट शाम लगभग 7 बजकर 10 मिनट पर मोगबाजार फ्लाईओवर के पास हुआ. अज्ञात हमलावरों ने फ्लाईओवर से एक देसी बम नीचे सड़क की ओर फेंका. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बम सीधे 21 वर्षीय सैफुल सियाम के सिर पर आकर लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास मौजूद लोग भय के कारण इधर-उधर भागने लगे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान उपद्रवियों ने हातिरझील थाना क्षेत्र के न्यू एस्काटन इलाके में स्थित असेंबलीज ऑफ गॉड (एजी) चर्च के पास मुख्य सड़क पर मोलोटोव कॉकटेल भी फेंका, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. हालांकि, इस दूसरी घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल पुष्टि नहीं हुई है.
रमना डिवीजन के उप पुलिस आयुक्त मसूद आलम ने बताया कि फ्लाईओवर से फेंका गया विस्फोटक अत्यंत शक्तिशाली था. उन्होंने कहा कि विस्फोट की चपेट में आने से युवक की तत्काल मृत्यु हो गई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है. बम फेंकने वालों की पहचान और हमले के पीछे के उद्देश्य का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है.
फारुक ने क्या कहा?
घटनास्थल के पास चाय की दुकान चलाने वाले फारुक ने बताया कि सैफुल सियाम कुछ ही देर पहले उनकी दुकान पर चाय पीने आया था. उनके अनुसार, जैसे ही वह कप धोने की तैयारी कर रहे थे, अचानक तेज धमाका हुआ और उन्होंने सियाम को जमीन पर गिरा हुआ देखा.
पुलिस ने जानकारी दी कि सैफुल सियाम मोगबाजार इलाके में स्थित ‘जाहिद कार डेकोरेशन’ नामक ऑटोमोबाइल एक्सेसरीज की दुकान में काम करता था. घटना के समय पास की एक दुकान से नाश्ता लेने गया हुआ था. फिलहाल, कानून प्रवर्तन एजेंसियां इलाके में सुरक्षा बढ़ाकर मामले की गहन जांच कर रही हैं.


