रूस ने अचानक कीव पर किया हमला, 13 भूकंप के झटके, 10 विस्फोट से मचा दहशत
रसिया मीडिया के अनुसार मॉस्को ने कीव पर 1 मीनट में 10 मिसाइलें दागी हैं. कीव में मीसाइल अटैक की वजह से 13 भूकंप के झटके महसूस किया गया है. साथ ही कीव में आग की लपेट भी दिख ही रही है. जंग में पहली बार यूक्रेन की राजधानी पर रूस ने इतना बड़ा हमला किया है.

Russia-Ukraine: यूक्रेन की राजधानी कीव में शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को दहशत फैली पड़ी है. जब रूस ने अचानक बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले शुरू किए. रूस की सेना ने एक मिनट में 10 मिसाइलें दागकर कीव को दहला दिया. जिसके बाद शहर में 13 भूकंप के झटके महसूस किए गए और आग की लपटें आसमान को छूने लगीं. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध में यह अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है. रूस की इस कार्रवाई ने न केवल कीव में कोहराम मचाया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भी हलचल पैदा कर दी है. स्थानीय मीडिया और वहा के लेगों के अनुसार, हमले के बाद शहर में जहरीली हवा फैल गई. जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी.
कीव पर रूस का सबसे खतरनाक हमला
रूस ने शुक्रवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए. रसिया मीडिया के अनुसार, बताया गया है कि मॉस्को ने एक मिनट में 10 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिसने कीव को हिलाकर रख दिया. इन हमलों के कारण शहर में 13 भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसने निवासियों में भय और अराजकता का माहौल पैदा कर दिया. कीव इंडिपेंडेंट के संवाददाताओं ने दावा किया, "हमले के बाद पूरे इलाके की हवा जहरीली हो गई है. लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं."
आग की लपटों से घिरी कीव
हमले के बाद कीव में आग की विशाल लपटें देखी गईं. जिसके कारण वहां के निवासियों में और अधिक डर फैला हुआ है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, यूक्रेन के रक्षा विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि "जब तक आग पर काबू नहीं पा लिया जाता, तब तक अपने दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें." कीव में बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है, और कई बड़ी-बड़ी इमारतें भी प्रभावित हुई हैं.
रूस का रणनीतिक कदम
रूस का यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता देने से इनकार कर दिया. रूस अब इस अवसर को भुलाने की कोशिश कर रहा है. खबरों के अनुसार, "रूस अब जंग को आगे नहीं खींचना चाहता है." इस हमले को यूक्रेन को कमजोर करने और युद्ध को जल्द खत्म करने की रूस की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
यूक्रेन की स्थिति
यूक्रेन के अधिकारियों ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि हमले में किस प्रकार के हथियारों का उपयोग किया गया. हालांकि, रूस द्वारा चलाई गईं बैलिस्टिक मिसाइलों ने कीव में भारी तबाही मचाई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, "रूसी हर उस चीज को निशाना बना रहे हैं जो जीने के लिए जरूरी है." इस हमले ने यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली की कमजोरियों को भी सामने ला दिया है.


