score Card

निकाह से पहले ट्रैक्टर की फरमाइश! दूल्हे की जिद पर टूटा रिश्ता

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की जन्नत कॉलोनी में एक शादी उस समय टूट गई जब दूल्हे ने निकाह से पहले अचानक दहेज में ट्रैक्टर की मांग कर दी. मांग पूरी न होने पर विवाद हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. पुलिस ने लड़की पक्ष की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज में ट्रैक्टर की मांग को लेकर एक शादी टूट गई. यह घटना बिजनौर की जन्नत कॉलोनी की है, जहां निकाह से ठीक पहले दूल्हे की अचानक की गई मांग ने दो परिवारों के रिश्ते को खत्म कर दिया और मामला पुलिस तक पहुंच गया.

जानकारी के अनुसार, फातिमा नाम की युवती की बारात 5 जुलाई को आनी थी. लड़की के पिता इफ्तेकार अहमद ने बताया कि उन्होंने दहेज में पहले ही 6 लाख रुपये से अधिक का सामान दूल्हा अनस के घर भेज दिया था. लेकिन बारात से ठीक दो दिन पहले, यानी 3 जुलाई को अनस के परिवार ने अचानक ट्रैक्टर की मांग रख दी. यह सुनकर फातिमा के पिता ने अपनी असमर्थता जताई और कहा कि यह उनकी आर्थिक स्थिति से बाहर है.

शादी बनी महाभारत का मैदान

ट्रैक्टर की मांग को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई और मारपीट में बदल गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से करीब दस से ज्यादा लोग घायल हो गए. विवाह स्थल पर लगे शामियाने, मंडप और सजावट के बीच अफरा-तफरी मच गई. दूल्हे अनस ने गुस्से में आकर निकाह से इनकार कर दिया और शादी वहीं टूट गई.

पुलिस में शिकायत, कार्रवाई शुरू

शादी टूटने के बाद दुल्हन के पिता इफ्तेकार ने तुरंत नजीबाबाद पुलिस थाने में पहुंचकर दूल्हे अनस और उसके सात परिजनों के खिलाफ दहेज की मांग और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायल पक्षों के मेडिकल परीक्षण कराए जा रहे हैं.

दुल्हन और परिवार सदमे में

फातिमा के पिता इफ्तेकार का कहना है कि वे दिल के मरीज हैं और इस पूरे घटनाक्रम से बेहद आहत हैं. उन्होंने कहा कि शादी की तैयारियों में महीनों की मेहनत और बड़ी रकम खर्च हो चुकी थी. वहीं फातिमा की मां शहाना ने बताया कि उनकी बेटी इस घटना से गहरे सदमे में है और बार-बार रोते हुए खुद को कमरे में बंद कर लेती है.

दहेज प्रथा पर फिर उठे सवाल

यह मामला एक बार फिर समाज में फैली दहेज प्रथा की क्रूरता को सामने लाता है. एक ऐसा समय जब लड़की के परिवार ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं, उस वक्त ट्रैक्टर की मांग ने एक परिवार की खुशियों को तबाह कर दिया. अब पुलिस की कार्रवाई और सामाजिक चेतना ही ऐसे मामलों पर लगाम लगा सकती है.

calender
04 July 2025, 11:21 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag