score Card

ITBP की महिला टीम करेगी माउंट नन फतह, नई दिल्ली से रवाना हुआ अभियान

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की महिला अधिकारियों के साहस और शक्ति को नई पहचान देने वाला पर्वतारोहण अभियान–2025 अब शुरू हो चुका है. 3 जुलाई 2025 को आईटीबीपी मुख्यालय, नई दिल्ली में एक भव्य समारोह के दौरान इस अभियान को औपचारिक रूप से माउंट नन (7135 मीटर), लद्दाख की ओर रवाना किया गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने एक और ऐतिहासिक पहल करते हुए महिला कर्मियों के विशेष पर्वतारोहण अभियान 2025 को औपचारिक रूप से माउंट नन (7135 मीटर), लद्दाख की ओर रवाना किया है. 3 जुलाई 2025 को आईटीबीपी महानिदेशालय, नई दिल्ली में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में इस साहसिक मिशन को हरी झंडी दिखाई गई. यह अभियान बल की महिला अधिकारियों की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में परिचालन क्षमता, मानसिक दृढ़ता और साहस का प्रतीक बनकर उभरेगा.

यह कदम ना केवल महिला सशक्तिकरण को बल देगा बल्कि आईटीबीपी की पर्वतारोहण परंपरा को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. इस मिशन के जरिए यह भी दर्शाया गया कि महिला जवान किसी भी चुनौती का डटकर सामना करने में सक्षम हैं.

बल गीत से हुआ शुभारंभ

समारोह की शुरुआत आईटीबीपी के प्रेरणादायक बल गीत से हुई, जिसने समस्त उपस्थितजनों में जोश और उत्साह भर दिया. इसके बाद उपमहानिरीक्षक (स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर) श्री रणवीर सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए महिला अधिकारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा, "आईटीबीपी की महिलाएं पर्वतारोहण के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रही हैं. यह अभियान इस गौरवशाली परंपरा को और मजबूत करेगा."

टीम लीडर ने साझा की जानकारी

अभियान की अगुवाई कर रहीं असिस्टेंट कमांडेंट भानिता तिमुंगपी ने अपने संबोधन में अभियान के मार्ग, प्रशिक्षण, संभावित चुनौतियों और सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए कई महीनों की कठिन ट्रेनिंग ली गई है ताकि ऊंचाई और कठिन मौसम में भी टीम अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सके.

महानिदेशक ने दी शुभकामनाएं

आईटीबीपी के महानिदेशक श्री राहुल रसगोत्रा, भा.पु.से. ने अभियान प्रमुख को बल का ध्वज सौंपते हुए टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने महिला हिमवीरों की प्रतिबद्धता और साहस की सराहना करते हुए कहा, "यह अभियान सिर्फ पर्वतारोहण नहीं, बल्कि महिला शक्ति का परिचायक है. यह मिशन देश की बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा."

स्मृति चिह्न और राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम के अंत में अपर महानिदेशक (मुख्यालय) श्री अब्दुल गनी मीर, भा.पु.से. ने महानिदेशक महोदय को स्मृति चिह्न भेंट किया. इसके बाद राष्ट्रगान और सामूहिक चित्रग्रहण के साथ समारोह का समापन हुआ. समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई.

महिला सशक्तिकरण और अदम्य साहस

यह ऐतिहासिक पर्वतारोहण अभियान न केवल आईटीबीपी की शौर्यगाथा में एक नया अध्याय जोड़ता है, बल्कि यह महिलाओं की संचालन क्षमता और आत्मविश्वास को एक नई पहचान भी देता है. यह मिशन आने वाले समय में देशभर की महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.

महिला सशक्तिकरण और अदम्य साहस

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की महिला अधिकारियों के साहस और शक्ति को नई पहचान देने वाला पर्वतारोहण अभियान 2025 अब शुरू हो चुका है. 3 जुलाई 2025 को आईटीबीपी मुख्यालय, नई दिल्ली में एक भव्य समारोह के दौरान इस अभियान को औपचारिक रूप से माउंट नन (7135 मीटर), लद्दाख की ओर रवाना किया गया. यह मिशन महिला सशक्तिकरण और बल की अदम्य पर्वतारोहण परंपरा का प्रतीक है.

calender
04 July 2025, 11:10 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag