Pakistan: मियांवली एयरफोर्स बेस पर आतंकी हमले से पाकिस्तान दहला, 6 लोग ढेर... चीन को भी हुआ भारी नुकसान

पाकिस्तान के मियांवाली एयरफोर्स बेस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया है, इसकी जिम्मेदारी आतंकी तहरीक-ए-जिहाद ने ली है.

Sachin
Sachin

Pakistan News: पाकिस्तान से आतंकी घटना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, दावा किया जा रहा है कि मियांवाली एयरफोर्स बेस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया है. इस घटना की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद नाम के संगठन ने ली है. 

वीडियो में आग लपटें देखी गईं

बता दें कि इस आतंकी हमले में हमलावर सहित छह लोग एयरफोर्स के एयरबेस में घुस गए और हमला कर दिया. इस दौरान सेना और आंतकी के बीच फायरिंग हुई. इसका घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि आग लपटें हवा में उड़ रही है. जानकारी के अनुसार इस फायरिंग में तीन हमलावर मारे जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि इस एयरबेस हमले में चीन का भी भारी नुकसान हुआ है. 

एयरबेस में घुसने वाले तीन आतंकियों को किया ढेर: पाकिस्तानी सेना 

घटना के बाद पाकिस्तान सेना की ओर से आधिकारिक रूप से बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि 4 नंवबर 2023 की सुबह पाकिस्तान वायु सेना का मियांवली ट्रेनिंग एयरबेस करने की कोशिश की गई, जिसे पाकिस्तान सेना ने नाकाम कर दिया. इस कारण बड़े नुकसान होने से बचा लिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने एयरबेस में घुसने से पहले ही तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. जबकि बचे हुए तीन आतंकवादियों को सेना के जवानों ने घेर लिया. 

calender
04 November 2023, 08:52 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो