score Card

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए ट्रंप-पुतिन कर रहे बातचीत, शर्तों पर अड़ा रूस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच चल रही महत्वपूर्ण बातचीत पर दुनिया की नजरें टिकी हुई है. अमेरिका ने 30 दिनों के युद्धविराम का प्रस्ताव यूक्रेन के सामने रखा था, जिसे यूक्रेन ने मंजूरी दे दी. लेकिन रूस अब भी कुछ शर्तों पर अड़ा हुआ है. व्हाइट हाउस ने इस बातचीत को सकारात्मक रूप में पेश किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच चल रही महत्वपूर्ण बातचीत पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. अमेरिका ने 30 दिनों के युद्धविराम का प्रस्ताव यूक्रेन के सामने रखा, जिसे यूक्रेन ने मंजूरी दे दी. लेकिन रूस अब भी कुछ शर्तों पर अड़ा हुआ है. व्हाइट हाउस ने इस बातचीत को सकारात्मक रूप में पेश किया है.

शांति प्रस्ताव

अमेरिका का उद्देश्य यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने के लिए रूस का समर्थन हासिल करना है, लेकिन कीव को अभी भी डर है कि यह समझौता रूस के पक्ष में ज्यादा झुका हो सकता है. ट्रंप प्रशासन के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने हाल ही में मास्को में वार्ता की थी, जबकि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यूक्रेन को इस शांति प्रस्ताव के लिए तैयार किया.

इस प्रस्ताव में सुरक्षा गारंटी और कुछ क्षेत्रीय मुद्दों को शामिल किया गया है, लेकिन रूस ने अतिरिक्त रियायतें मांगने की बात की है. बातचीत का सबसे अहम मुद्दा जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट है, जिस पर रूस का कब्जा है और जिसका भविष्य इस समझौते से जुड़ा हुआ है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच कुछ संपत्तियों के विभाजन पर भी चर्चा हो रही है.

समय खींच रहे पुतिन

जेलेंस्की का मानना है कि पुतिन केवल समय को खींच रहे हैं और युद्ध को समाप्त करने में उनकी कोई रुचि नहीं है. दूसरी ओर ट्रंप की रणनीति को लेकर अमेरिकी सहयोगी भी चिंतित हैं, जिनका आरोप है कि यह यूक्रेन के खिलाफ और रूस के पक्ष में झुकाव दिखा रही है.

calender
18 March 2025, 09:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag