score Card

ट्रम्प का BRICS देशों पर कड़ा प्रहार, 10% टैरिफ बढ़ाने की घोषणा

ट्रंप ने चेतावनी दी कि ब्रिक्स की अमेरिका विरोधि नीतियों का भी देश समर्थन करेगा, उस देश पर 10% टैरिफ बढ़ा दिया जाएगा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Yuzvendra Chahal On Dating: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी प्राइवेट लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के मौजूदगी ने फैंस के बीच खुशी पैदा किया. शो के दौरान, चहल ने अपनी रिलेशनशिप की अफवाहों पर एक मजेदार अंदाज में टिप्पणी की, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. चहल और सोशल मीडिया स्टार आरजे महवश के बीच डेटिंग की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, जिसके बाद फैंस और मीडिया में उनके रिश्ते को लेकर अटकलें तेज हो गईं. कपिल शर्मा के शो में चहल के एक बयान ने इन खबरों को और हवा दे दी, जिससे यह साफ हो गया कि उनकी प्राइवेट लाइफ अब किसी से छिपी नहीं है.

कपिल शर्मा के शो में हुआ खुलासा

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल गेस्ट के बनकर आए थे. शो के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने चहल से मजाक के अंदाज में तंज कसा. सिद्धू ने कहा, "सवाल पैदा नहीं होता कि टीम बदल दे. चलो गर्लफ्रेंड एक आध बदल देता है." इस पर कपिल शर्मा ने हंसते हुए कहा, "सिद्धू जी, आपके टाइम पर इंस्टाग्राम नहीं था, नहीं तो आप की भी सारी पोल-पटी खुल जाती. इसी बीच, ऋषभ पंत ने चहल को चिढ़ाते हुए कहा, "चहल भाई, इन दिनों फ्री हैं." इस पर चहल ने जवाब दिया, "इंडिया जान चुका है. 4 महीने पहले." इस बयान के बाद स्टूडियो में मौजूद दर्शक हूटिंग करने लगे और चहल मुस्कुराते हुए चुप हो गए. उनके इस जवाब ने फैंस को यह विश्वास दिला दिया कि वह आरजे महवश के साथ  रिश्ते मे हैं.

चहल और महवश की डेटिंग की चर्चाएं

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग की अफवाहें उस समय शुरू हुईं, जब चहल अपनी पहली पत्नी धनश्री वर्मा के साथ  तलाक फाइनल होने के बाद, चहल और महवश को आईपीएल 2025 के मैच, में देखा गया था. पिछले साल दिसंबर में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान चहल और महवश की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसने इन अफवाहों को और बल दिया. इसके अलावा, महवश ने सोशल मीडिया पर चहल के लिए कई पोस्ट शेयर किए, जिसमें वह उनकी तारीफ करती नजर दिखी. लेकिन, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर किसी तरह का कोई ऑफिसियल नही दिया है, लेकिन चहल का बयान इसे कन्फर्म करने की ओर कही न कही इशारा करता है.

युजवेंद्र चहल और महवश की केमिस्ट्री

चहल और महवश की जोड़ी को लेकर फैंस काफी खुश है. दोनों का एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर खुलकर समर्थन ने उनकी केमिस्ट्री को और मजबूत कर दिया है. महवश ने चहल के कई मैचों में स्टेडियम में मौजूद होकर उन्हें चीयर किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है, लेकिन चहल का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' कही बात को लेकर फैंस कही ल कही उनकी नजदीकियों का इस बात की ओर इशारा करती हैं कि उनकी कहानी में कुछ खास चल रहा है. फैंस अब यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि क्या चहल और महवश जल्द ही अपने रिश्ते को खुलकर एक्सेप्ट करेंगे.

calender
07 July 2025, 09:09 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag