"यह हास्यास्पद है, काम नहीं करेगा": ट्रम्प ने मस्क की नई पार्टी को किया खारिज
एलन मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' की शुरुआत ऐसे वक्त की है जब उनका ट्रम्प से टकराव तेज़ है, निवेशक असहज हैं और उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं उनके कारोबारी फोकस पर सवाल खड़े कर रही हैं. यह कदम सियासी अस्थिरता और मस्क की प्राथमिकताओं को लेकर नई बहस छेड़ रहा है.

एलन मस्क द्वारा 'अमेरिका पार्टी' की शुरुआत के एक दिन बाद अमेरिका की सियासत में भूचाल आ गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कदम को 'हास्यास्पद' बताते हुए कहा कि इससे देश की पारंपरिक दो-पक्षीय राजनीतिक व्यवस्था में सिर्फ भ्रम और अराजकता पैदा होगी.
ट्रंप ने मीडिया से कहा, "तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं रही. अमेरिका की राजनीति हमेशा दो पार्टियों पर टिकी रही है – रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स. मस्क इसे आज़मा सकते हैं लेकिन यह विफल प्रयास ही होगा." उन्होंने आगे जोड़ा, "तीसरी पार्टियां सिर्फ विघटन और अस्थिरता लाती हैं, जो कट्टरपंथी डेमोक्रेट्स जैसी ताकतों को फायदा देती हैं."
मस्क के कारोबारी हितों पर ट्रंप का वार
ट्रंप यहीं नहीं रुके. उन्होंने मस्क की कंपनी टेस्ला पर भी निशाना साधा और बताया कि उनकी सरकार ने जो नया विधेयक पास किया, वह संघीय ईवी अनिवार्यता को खत्म करता है. ट्रंप बोले, "यह बिल अमेरिकियों पर ईवी खरीदने की जबरदस्ती को खत्म करता है. जब मस्क ने मुझे समर्थन दिया, तब मैंने पूछा कि क्या उन्हें इस नीति से ऐतराज है, और उन्होंने कहा कि नहीं. मैं चौंक गया था."
नासा प्रमुख को लेकर हुई तनातनी
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि मस्क चाहते थे कि उनके करीबी को नासा का प्रमुख बनाया जाए. लेकिन ट्रंप ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया, क्योंकि यह 'हितों के टकराव' की स्थिति पैदा करता.
मस्क का रहस्यमयी जवाब
ट्रंप की टिप्पणी के जवाब में मस्क ने 'ड्यून' फिल्म की एक लाइन पोस्ट की: "डर मन को मारने वाला है. डर एक छोटी सी मौत है जो पूर्ण विनाश लाती है."
ट्रेजरी सचिव ने भी दी चेतावनी
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने भी मस्क की राजनीतिक महत्वाकांक्षा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मस्क को राजनीति की बजाय अपने व्यवसाय पर ध्यान देना चाहिए. बेसेंट ने DOGE नामक सरकारी विभाग का जिक्र किया, जिसकी अगुवाई मस्क ने ट्रंप के पिछले कार्यकाल में की थी और जहां उनकी कटौतियों की तीखी आलोचना हुई थी.
मस्क की पार्टी का उद्देश्य
मस्क ने एक्स पर 'अमेरिका पार्टी' की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका अब दो नहीं बल्कि एक पार्टी की व्यवस्था बन चुका है – और वह है "बर्बादी और भ्रष्टाचार की पार्टी". उन्होंने ट्रंप के बजट बिल की आलोचना करते हुए लिखा कि इससे राष्ट्रीय घाटा 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है.
रिश्तों में आई दरार
कभी एक-दूसरे के सहयोगी रहे ट्रंप और मस्क अब खुलकर विरोधी बन चुके हैं. मस्क ने एक पोस्ट में ट्रंप का नाम जेफरी एपस्टीन प्रकरण से जोड़ा, जबकि ट्रंप ने मज़ाक में मस्क को निर्वासित करने और स्पेसएक्स के अनुबंधों में कटौती की बात कही. व्हाइट हाउस ने अब तक इस विवाद पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन सियासी तापमान लगातार बढ़ रहा है.


