score Card

ईरान -इजराइली हमले पर BRICS का कड़ा रुख, टैरिफ पर भी उठाए सवाल

BRICS में इस बार इंडोनेशिया, ईरान , मिस्र, इथियोपिया और यूएई जैसे नए मेंबर भी शामिल हो गए हैं इसके अलावा बेलारूस,क्यूबा और वियतनामा जैसे 10 रणनीतिक साझेदार भी हैं इस बार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सम्मेलन में नहीं आए. वहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही इसमें हिस्सा लिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Brics Summit 2025: देशों ने हाल ही में एक बयान जारी कर ईरान पर इजराइली हमले की कड़ी निंदा की है. इस समूह ने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखने पर बल देते हुए सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है. साथ ही, वैश्विक व्यापार को प्रभावित करने वाले टैरिफ मुद्दों पर भी चिंता व्यक्त की गई है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए नई चुनौतियां खड़ा कर सकते हैं. इस बयान में बीआरआईसीएस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होकर तनाव कम करने और बातचीत के माध्यम से समाधान खोजने की सलाह दिया है. 

ईरान पर इजराइली हमले की निंदा

 BRICS देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) ने अपने संयुक्त बयान में कहा, "हम ईरान के खिलाफ इजराइली हमले की कड़ी निंदा करते हैं. यह क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है." संगठन ने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन का नाम देते हुए सभी पक्षों से संयम और शांति की दिशा में काम करने का आग्रह किया. साथ ही यह भी कहा गया कि सैन्य कार्रवाइयां क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकती हैं, जिसका असर न केवल मध्य पूर्व बल्कि वैश्विक स्तर पर भी देखने को मिल सकता है.  BRICS ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों से इस मुद्दे पर सक्रिय भूमिका निभाने की मांग की है.

टैरिफ और व्यापार पर चिंता

BRICS ने वैश्विक व्यापार में टैरिफ बढ़ने और संरक्षणवादी नीतियों पर भी गहरा चिंता जताते हुए संगठन ने कहा, "टैरिफ और व्यापार प्रतिबंध वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को दिक्कत कर सकते हैं और विकास developed and developing countries दोनों के लिए आर्थिक चुनौतियां भी पैदा कर सकते हैं." इसके साथ ही, BRICS ने मुक्त और निष्पक्ष व्यापार को बढ़ावा देने की वकालत की है, ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को सही और समावेशी बनाया जा सके. BRICS ने क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए सहयोग की आवश्यकता  के लिए संगठन ने कहा, "हम सभी देशों से आग्रह करते हैं कि वे कूटनीति और बातचीत के रास्ते को अपना कर हल लिकालने की कोशिश करे, BRICS का यह बयान न केवल ईरान-इजराइल तनाव को लेकर साफ  किया बल्कि वैश्विक व्यापार और आर्थिक नीतियों पर भी उसकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है. संगठन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होकर शांति और स्थिरता के लिए काम करने की अपील की है, जो वैश्विक चुनौतियों से निपटने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

calender
07 July 2025, 08:44 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag