score Card

ट्रंप ने ट्रेड को ढाल बनाकर रोका भारत-PAK संघर्ष, व्हाइट हाउस का दावा

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान संघर्ष खत्म करने के दावे को दोहराया है. लेविट का कहना है कि ट्रंप ने व्यापार (ट्रेड) को एक प्रभावशाली साधन बनाकर दोनों देशों के बीच संघर्ष पर विराम लगाया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Indo-Pakistani conflict: व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान संघर्ष खत्म करने के दावे को दोहराया है. उनका कहना है कि ट्रंप ने व्यापार (ट्रेड) को एक प्रभावशाली साधन बनाकर दोनों देशों के बीच संघर्ष पर विराम लगाया.

ब्रीफिंग में लेविट ने क्या कहा? 

मंगलवार को मीडिया ब्रीफिंग में लेविट ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रेड का बहुत शक्तिशाली तरीके से इस्तेमाल किया. वे इन उपलब्धियों पर बेहद गर्व महसूस करते हैं और उन्हें इस बात पर भी गर्व है कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए विश्व शांति स्थापित करने की दिशा में कदम उठाए.

शांति वार्ता को अहमियत

उन्होंने आगे बताया कि ट्रंप को व्हाइट हाउस में अज़रबैजान और आर्मेनिया के नेताओं के साथ शांति समझौता कराने पर खुशी हुई. लेविट के अनुसार, कुछ हफ्ते पहले अज़रबैजान और आर्मेनिया के प्रमुख व्हाइट हाउस आए थे, जहां दशकों पुराने विवाद को खत्म करने पर चर्चा हुई. इसके अलावा, ट्रंप ने रवांडा और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो के नेताओं के साथ भी शांति वार्ता को अहमियत दी.

लेविट ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो लगातार दुनिया के विभिन्न संघर्षों की जानकारी राष्ट्रपति तक पहुंचा रहे हैं. फिलहाल ट्रंप का पूरा ध्यान रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-गाजा संघर्ष पर केंद्रित है.

ट्रंप का दावा

इससे पहले 28 जुलाई को ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों, विशेषकर थाईलैंड और कंबोडिया के बीच शांति स्थापित करने में भूमिका निभाई है. उन्होंने यहां तक कहा कि यह कार्य उनके लिए भारत-पाकिस्तान संघर्ष को खत्म करने से भी आसान है. ट्रंप ने मई में भी कई बार कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में उन्होंने ट्रेड डिप्लोमेसी का इस्तेमाल कर सीजफायर कराया.

हालांकि भारत ने ट्रंप के इन दावों को पूरी तरह खारिज किया है. भारतीय अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय सैन्य अधिकारियों से संपर्क कर संघर्ष रोकने की अपील की थी. इसके बाद ही दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी.

ऑपरेशन सिंदूर से पाक पर वार 

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह संघर्ष 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.

calender
20 August 2025, 07:01 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag