score Card

अमेरिकी FDA कमिश्नर का दावा: COVID वैक्सीन से 10 बच्चों की मौत के मामले सामने आए

अमेरिका के FDA के नए कमिश्नर डॉ. मार्टी मकार्य ने शनिवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया. उनके मुताबिक, आधिकारिक डेटा बताता है कि कोविड-19 वैक्सीन लगने की वजह से अमेरिका में 10 बच्चों की जान चली गई. ये बात उन्होंने सार्वजनिक रूप से कही, जिससे वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) के कमिश्नर मार्टी मकैरी ने शनिवार को एक इंटरव्यू में यह कहते हुए हलचल मचा दी कि उपलब्ध डेटा के अनुसार COVID-19 वैक्सीन शॉट्स के बाद 10 बच्चों की मौत के मामले सामने आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ये मामले बाइडेन प्रशासन के दौरान एकत्र किए गए थे और जल्द इन्हें सार्वजनिक किया जाएगा.

दूसरी ओर एक रिपोर्ट में बताया गया कि FDA के एक आंतरिक मेमो में यह निष्कर्ष निकाला गया कि कम से कम 10 बच्चों की मौत COVID वैक्सीन के बाद संभावित रूप से हुई हो सकती है, जिसमें मायोकार्डाइटिस (हृदय में सूजन) को संभावित कारण के रूप में देखा गया है.

FDA कमिश्नर का दावा

मीडिया को दिए इंटरव्यू में मार्टी मकैरी ने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि कोविड टीकों से 10 बच्चों की मौत हुई है. यह डेटा बाइडेन प्रशासन के दौरान इकट्ठा किया गया था. हम यह जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं कि उन मामलों की समीक्षा की गई थी. उनके इस बयान ने वैक्सीन सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं, हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सभी मामले अभी समीक्षा के अधीन हैं.

दूसरी रिपोर्ट में कहा कि एक आंतरिक FDA मेमो ने यह संकेत दिया कि COVID-19 वैक्सीन लगने के बाद कम से कम 10 बच्चों की मौत के मामले संभव माने जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार इन मामलों में मायोकार्डाइटिस को एक संभावित कारक के तौर पर आंका गया है.

केस समीक्षा प्रक्रिया जारी

मार्टी मकैरी ने बताया कि संबंधित मामलों की जांच की जा रही है और पूरा डेटा सार्वजनिक किया जाएगा. फिलहाल किसी अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी रिपोर्टों की विस्तृत समीक्षा की जा रही है.

calender
01 December 2025, 02:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag