score Card

सुरक्षा में चूक या साज़िश? व्हाइट हाउस लॉकडाउन, खामेनेई की धमकी से बढ़ी हलचल

व्हाइट हाउस की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई जब किसी ने नॉर्थ लॉन में मोबाइल फोन फेंक दिया. इससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब ईरान की ओर से अमेरिका को लेकर धमकियां बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारतों में से एक व्हाइट हाउस एक बार फिर सुरक्षा में चूक को लेकर चर्चा में है. मंगलवार को व्हाइट हाउस के नॉर्थ लॉन क्षेत्र में एक अनजान व्यक्ति ने सुरक्षा फेंस के ऊपर से अपना मोबाइल फोन फेंक दिया, जिससे वहां हड़कंप मच गया. जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक लगी, तुरंत सीक्रेट सर्विस ने पूरे परिसर को बंद कर दिया और पेन्सिल्वेनिया एवेन्यू पर अस्थायी लॉकडाउन लागू कर दिया.

यह घटना सुबह करीब 11 बजे के आसपास घटी, जब कई पत्रकार एजुकेशन सेक्रेटरी लिंडा मैकमोहन से मिलने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही स्थिति असामान्य हुई, सभी को तत्काल जेम्स एस. ब्रैडी ब्रीफिंग रूम में ले जाया गया और करीब एक घंटे तक वहीं रोका गया. बाद में जब जांच में मोबाइल से कोई खतरा नहीं मिला तो लगभग 11:56 बजे सुरक्षा प्रतिबंध हटा लिए गए. हालांकि, व्हाइट हाउस की ओर से अब तक इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

पहले भी सामने आई हैं सुरक्षा खामियां

यह पहली बार नहीं है जब व्हाइट हाउस की सुरक्षा में चूक हुई हो. इससे पहले मार्च में एक बच्चा सुरक्षा घेरे को पार कर परिसर में घुस गया था. हालांकि, बाद में उसे सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सौंप दिया गया. जनवरी में एक वाहन व्हाइट हाउस के गेट से टकराया था, हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था.

दिसंबर में भी एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी कार से एक सरकारी SUV को टक्कर मार दी थी, जो सुरक्षा के लिए सड़क को ब्लॉक कर रही थी. इस घटना के समय राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन सुरक्षित थे. जांच में यह एक दुर्घटना पाई गई, हालांकि व्यक्ति पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और लापरवाही का आरोप लगाया गया.

ईरानी धमकी के बीच सुरक्षा में चूक बढ़ा रही चिंता

इस हालिया घटना की गंभीरता तब और बढ़ जाती है जब इसे ईरानी धमकियों के संदर्भ में देखा जाए. हाल ही में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई के पूर्व सलाहकार जवाद लारीजानी ने डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की सार्वजनिक धमकी दी थी. उन्होंने दावा किया कि ट्रंप अपने फ्लोरिडा स्थित आवास मार-ए-लागो में धूप सेंकते वक्त ड्रोन हमले का शिकार हो सकते हैं.

उनका कहना था कि यह हमला इतना आसान होगा कि एक छोटा ड्रोन भी उन्हें निशाना बना सकता है. ऐसे बयान अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा माने जा रहे हैं और इसी बीच व्हाइट हाउस की सुरक्षा में हुई यह चूक सवाल खड़े कर रही है.

calender
16 July 2025, 06:35 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag