Beauty Tips: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें केसर का इस्तेमाल

अक्सर काम में व्यस्त रहने, तनाव व चेहरे पर खास ध्यान न देने की वजह से आप अपने स्किन का ग्लो खो सकती है। ऐसे में केसर का इस्तेमाल करके आप फिर से ग्लोइंग त्वचा पा सकती है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

अक्सर काम में व्यस्त रहने, तनाव व चेहरे पर खास ध्यान न देने की वजह से आप अपने स्किन का ग्लो खो सकती है। ऐसे में केसर का इस्तेमाल करके आप फिर से ग्लोइंग त्वचा पा सकती है।

1.स्क्रब- केसर रूखी त्वचा के लिए वरदान है। यह रंगत में भी निखार लाता है। इसे मलाईयुक्ड्ढत दूध, गुलाबजल और चंदन पाउडर के साथ मिलाकर स्क्रब करने से चेहरे पर निखार आ जाता है और कुदरती नमी भी बरकरार रहती है।

2.टोनर- केसर त्वचा में कसाव तो लाता ही है, उसे चिकना और चमकदार बनाने में भी मदद करता है। इसे क्लींजर और टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा के लिए एक बेहतरीन हर्ब है। यह स्किन टेक्सचर को बेहतर बनाता है। केसर को गुलाबजल में मिलाकर हाइड्रेटिंग स्किन टोनर बना सकती हैं। इसे क्लींजर बनाने के लिए गर्म दूध और दही में मिला सकती हैं।

3.एंटी एजिंग लोशन- उम्र के निशान को कम करने के लिए केसर कारगर साबित होता है। यहां तक कि यह दाग-धब्बों को भी दूर करता है। यह एक प्रभावकारी स्किन लाइटनर भी है। यह त्वचा को टोन करने के साथ ही उसमें कसाव लाता है। केसर और शहद को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा सा$फ पानी से धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि केसर की थोड़ी मात्रा ही काफी है।

4.सौंदर्य का खजाना केसर- सुगंधित केसर के धागे न सिर्फ अपनी भीनी खुशबू से तन-मन को तरोताजा कर देते हैं, बल्कि रंगत में भी निखार लाते हैं। केसर का प्रयोग भोजन को निखारने और एक अजूबी खुशबू पैदा करने के लिए किया जाता है, ताकि देखते ही खाने वाले का मन प्रसन्न हो जाए। इसका केसरिया रंग लुभाने वाला होता है। इसकी तासीर गर्म होती है, लेकिन यह तन को ठंडक और ताजगी पहुंचाता है।

calender
22 August 2022, 06:27 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो