स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे की कांग्रेस में एंट्री, पिता के खिलाफ लड़ने वाले थे चुनाव
Utkrisht Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने कांग्रेस जॉइन किया है. प्रियंका गांधी ने पार्टी में उनका वेलकम किया है. बता दें कि बीते दिन ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.

Utkrisht Maurya: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पक्ष विपक्ष में दल बदल का खेल जारी है. नामांकन पर्चा भरने के बाद भी उम्मीदवार दूसरी पार्टी का हाथ थाम ले रहे हैं. इस बीच ताजा मामला स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य का है. उत्कृष्ट मौर्य ने कुशीनगर से अपना नामांकन वापस लेकर कांग्रेस जॉइन कर लिया है. प्रियंका गांधी ने उत्कृष्ट मौर्य को पार्टी में स्वागत किया है.
बता दें कि, कल ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इसके बाद आज उत्कृष्ट मौर्य ने भी कांग्रेस जॉइन कर लिया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि उत्कृष्ट मोर्य को दो बार मनोज पांड्ये से हार का सामना करना पड़ा है.
कौन है उत्कृष्ट मौर्य
उत्कृष्ट मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे हैं जो कुशीनगर लोकसभा सीट से अपने पिता के खिलाफ नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इससे पहले उत्कृष्ट मौर्य ने साल 2012 में विधानसभा चुनाव लड़े थे. बसपा के टिकट पर उन्होंने ऊंचाहार से चुनाव लड़े लेकिन सपा के मनोज पांडेय से 2 हजार वोट से हार गए थे. इसके बाद वह साल 2017 में भी चुनाव लड़े थे लेकिन इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
पिता के खिलाफ लड़ने वाले थे चुनाव
उत्कृष्ट मौर्य दो-तीन दिन पहले अपने पिता यानी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नामांकन पत्र दाखिल किया था. उत्कृष्ट मौर्य ने यूपी की कुशीनगर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था. इस सीट से उनके पिता भी चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन कल यानी शुक्रवार को उत्कृष्ट ने अपना नामांकन वापस ले लिया है और आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.


