बालों में मेहंदी लगाने के होते है यह लाभ , भूल जायेंगे केमिकल वाले रंग

आजकल की जनरेशन हर चीज़ को जल्दी ही पाना चाहती है। मार्किट में मिलने वाले हेयर कलर्स जो 5 मिनट के अंदर - अंदर बालों को रंग देता है। वह नुकसान भी अधिक देता है। लेकिन लोग इस शॉर्टकट तरीके को बेहद ही पसंद भी करते हैं।

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

बालों में मेहंदी लगाने के होते है यह लाभ , भूल जायेंगे केमिकल वाले रंग आजकल की जनरेशन हर चीज़ को जल्दी ही पाना चाहती है। मार्किट में मिलने वाले हेयर कलर्स जो 5 मिनट के अंदर - अंदर बालों को रंग देता है। वह नुकसान भी अधिक देता है। लेकिन लोग इस शॉर्टकट तरीके को बेहद ही पसंद भी करते हैं। यदि आप अपने बालों को नेचुरल शाइन देना चाहते हैं और कलर भी करना चाहते हैं तो मेहंदी का इस्तेमाल आपके लिए अतियंत लाभकारी होगा। इससे आपके बालों में एक हेल्थी ग्रोथ होगी और नेचुरल शाइन भी आएगी।

 दो घंटे में पाएं कलरफुल बाल

यदि आपको कलरफुल बालों के साथ - साथ बालों में हेल्दी और नेचुरल शाइन भी चाहिए , तो आप अपने बालों में किसी भी केमिकल हेयर कलर की जगह आप मेहंदी का पेस्ट लगा सकते हैं। आप मेंहदी के पत्तों को सीधा तोड़कर उसका पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं या फिर मार्किट में मेंहदी खरीदकर उसमें सही मात्रा में पानी मिलाकर और थोड़ा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाये और बालों में लगाकर उसको 2 घंटे तक लगाकर रखे। इसके बाद सादा पानी से धो दें।

नेचुरल कंडीशनर

मेहंदी में विटामिन - C के भरपूर गुण पाए जाते हैं। जो बालो को नेचुर रूप से शाइन देते हैं और साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है। बालों के लिए यह एक बेहतरीन हेयर मास्क है। मेंहदी के हेयर मास्क को धोने के बाद बालों में सरसों का तेल लगाए और उसके दूसरे दिन शैम्पू से बालों को धो लें। इससे बालों में लम्बे समय तक कलर बना रहता है।

डेंड्रफ की समस्या को करे खत्म

मेहंदी लगाने से स्कैल्फ के ऑयल प्रोडक्शन को नियंत्रित करता है। इससे बालों में डैंड्रफ जैसी समस्या कम हो जाती है और दोबारा डेंड्रफ की वापसी नहीं हो पाती है। मेंहदी में एंटी - फंगल के गुण पाए जाते हैं जो स्कैल्फ में जलन पैदा नहीं होने देता और डेंड्रफ होने से रोकता है।

 ऑयली हेयर के लिए लाभकारी

जिनके बाल ऑयली होते हैं , वह मेहंदी को मुल्तानी मिट्टी से साथ मिलाकर बालों में लगाए और उसको 3 से 4 घंटे रहने दे और फिर देखे परिणाम। इससे आपके बालों में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल निकल जायेगा। साथ ही इससे बालों की ग्रोथ 3 से 4 प्रतिशत बढ़ जाती है।

Topics

calender
29 January 2023, 12:54 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो