score Card

दुनिया से खत्म हो जाएगी भुखमरी, एक भयंकर टकराव से दुनिया पर छा जाएगा अंधेरा, ये हैं बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा की कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां अब तक सच हो चुकी हैं. 2025 में युद्ध, भूकंप, और आपदाएं इसकी पुष्टि करती हैं. भविष्य में तकनीकी प्रगति, एलियंस से संपर्क और अंततः पृथ्वी के विनाश की आशंका जताई गई है. उनके कथन आज भी रहस्य और शोध का विषय बने हुए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बाबा वेंगा आज भी दुनियाभर में रहस्यमयी भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं. बचपन में एक बीमारी की वजह से अपनी आंखों की रोशनी गंवाने वाली वेंगा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने भविष्य देखने की अद्भुत शक्ति हासिल कर ली थी. उनकी कई भविष्यवाणियां समय के साथ सच होती नजर आई हैं, जिससे लोगों में उनकी बातों को लेकर आज भी गहरी दिलचस्पी है.

2025 में पूरी दुनिया पर कहर

साल 2025 के बारे में बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं. इस साल न केवल युद्धों में हजारों लोगों की जान गई, बल्कि म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप ने भी भारी तबाही मचाई. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और यूरोप में उभरते संघर्ष उनकी कही बातों से मेल खाते हैं. प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़, जंगलों की आग, बादल फटना और ज्वालामुखी विस्फोट ने दुनिया को हिला कर रख दिया है.

कुछ प्रमुख भविष्यवाणियां जो सच हुईं

वेंगा की कुछ भविष्यवाणियां बेहद सटीक साबित हुईं. इनमें 1980 में कुर्स्क पनडुब्बी त्रासदी, 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या, 1989 में अमेरिका पर 9/11 जैसा हमला और 2004 की सुनामी शामिल हैं. इसके अलावा, बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी और 1996 में अपनी ही मृत्यु की तिथि बताना भी इनके उदाहरण हैं.

आने वाले वर्षों की डरावनी तस्वीर

बाबा वेंगा के अनुसार, 2028 तक इंसान शुक्र ग्रह की खोज शुरू कर देगा और दुनिया से भूखमरी समाप्त हो जाएगी. 2033 में ध्रुवीय बर्फ पिघलने से समुद्र का स्तर तेजी से बढ़ेगा. 2043 में यूरोप में इस्लामिक प्रभाव बढ़ेगा और 2066 में अमेरिका एक पर्यावरण विनाशक हथियार बनाएगा.

भविष्य की तकनीकी

2046 से लेकर 2100 तक के वर्षों में रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल अंग, और कृत्रिम सूर्य जैसे नवाचारों का वेंगा ने जिक्र किया है. उनका कहना है कि भविष्य में सूर्य ठंडा होने लगेगा, और इंसान उसे गर्म करने के लिए दो कृत्रिम सूरज बनाएगा. इनकी टक्कर से पृथ्वी पर अंधकार छा जाएगा.

एलियंस, टाइम ट्रैवल और पृथ्वी का अंत

बाबा वेंगा की मानें तो आने वाले वर्षों में पृथ्वी को कई अकल्पनीय बदलावों से गुजरना होगा. एक समय ऐसा भी आएगा जब सूर्य की गर्मी कम होने लगेगी और इंसान उस ऊर्जा की भरपाई के लिए कृत्रिम सूर्यों का निर्माण करेगा. ये दो आर्टिफिशियल सूर्य आपस में टकराएंगे, जिससे पृथ्वी पर अस्थायी अंधकार छा जाएगा. इसके साथ ही, भविष्य में एलियंस से संपर्क की संभावना भी जताई गई है, जो समय यात्रा (टाइम मशीन) की मदद से संभव हो सकेगा. नीचे दिए गए वर्षों में बाबा वेंगा द्वारा किए गए प्रमुख घटनाक्रमों की भविष्यवाणियां संक्षेप में दी गई हैं.

प्रमुख भविष्यवाणियां

  • 2100: एक आर्टिफिशियल सूर्य पृथ्वी के उन हिस्सों को गर्म करेगा जहां सूर्य की रोशनी नहीं पहुंचती.
  • 2111: रोबोट्स मानव जीवन के हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर लेंगे.
  • 2167: एक नया धर्म जन्म लेकर दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल करेगा.
  • 2170: पूरी पृथ्वी भीषण सूखे की चपेट में आ सकती है.
  • 2195: पानी के भीतर मानव सभ्यताओं का विकास होगा.
  • 2279: अंतरिक्ष से जुड़ी रहस्यमयी वस्तुएं और ब्लैक होल की खोज होगी.
  • 2288: टाइम ट्रैवल तकनीक के जरिये एलियंस से संपर्क स्थापित किया जाएगा.
  • 2291: सूर्य में भारी गिरावट आएगी और इंसान उसे गर्म रखने की तकनीक खोजेगा.
  • 2299: फ्रांस में इस्लामिक देशों के खिलाफ एक छापामार युद्ध की शुरुआत होगी.
  • 2302: वैश्विक न्याय प्रणाली में सुधार और नए कानूनों की स्थापना होगी.
  • 2304: इंसान चंद्रमा के रहस्यों को गहराई से समझ लेगा.
  • 2341: पृथ्वी को बाहरी ग्रहों से आए खतरों का सामना करना पड़ेगा.
  • 2371: पूरी दुनिया भयंकर अकाल की स्थिति से गुजर सकती है.
  • 2480: दो आर्टिफिशियल सूर्य आपस में टकराएंगे, जिससे धरती पर पूरी तरह अंधेरा छा जाएगा.
  • 3010: एक विशाल उल्का चंद्रमा से टकराएगा, जिससे अंतरिक्ष में धूल और मलबे का बड़ा बादल बनेगा.
  • 3797: पृथ्वी पर जीवन का अंत हो जाएगा, अधिकांश जीव जंतु और मानव जाति लुप्त हो जाएगी.
  • 5079: यह वर्ष बाबा वेंगा द्वारा भविष्यवाणी के अनुसार पृथ्वी के संपूर्ण अंत का प्रतीक होगा.

calender
28 August 2025, 03:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag