score Card

Japan US Trade Deal: जापानी व्यापार वार्ताकार ने टैरिफ समझौते की उलझन के चलते अमेरिका यात्रा रद्द की

जुलाई में वाशिंगटन और टोक्यो के बीच हुए समझौते में जापान अमेरिका में निवेश बढ़ाएगा. जिसके लिए सरकार ऋण और गारंटी देगी. बदले में अमेरिका जापानी आयात पर 15% टैरिफ घटाएगा. पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने दावा किया कि लाभ का 90% अमेरिका रखेगा. लेकिन जापान ने समान लाभ की मांग की.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Japan US Trade Deal: जुलाई में वाशिंगटन और टोक्यो के बीच एक प्रारंभिक समझौता हुआ था. जिसके तहत जापान सरकार अमेरिका में निवेश बढ़ाने के लिए ऋण और गारंटी जैसे सरकारी समर्थन के जरिए एक बड़ा पैकेज लाएगी. इसके बदले अमेरिका जापानी आयात पर लगने वाले टैरिफ में 15% की कटौती करेगा. हालांकि अभी तक इस समझौते की शर्तों और कार्यान्वयन प्रक्रिया को लेकर स्पष्टता नहीं है. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस पैकेज को निवेश के लिए हमारा धन बताते हुए कहा था कि अमेरिका इससे होने वाले लाभ का 90% अपने पास रखेगा. जबकि जापानी अधिकारियों ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा कि निवेश का निर्धारण इस आधार पर किया जाएगा कि क्या इससे जापान को भी समान रूप से लाभ होगा.

टैरिफ में संशोधन पर जापान की प्राथमिकता

जापान ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया है कि निवेश समझौते से पहले अमेरिका द्वारा लगाई गई अतिव्यापी टैरिफ को हटाना उनकी प्राथमिकता है. जापानी अधिकारी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि निवेश से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के संशोधित कार्यकारी आदेश जारी हों. अमेरिका ने 31 जुलाई को जारी एक राष्ट्रपति आदेश में संशोधन करने पर सहमति व्यक्त की है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन वस्तुओं पर जिन पर पहले से ही उच्च टैरिफ लागू हैं जैसे गोमांस  पर अब अतिरिक्त 15% शुल्क न लगाया जाए.

जापानी ऑटोमोबाइल पर टैरिफ कटौती की उम्मीद

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, ट्रम्प प्रशासन जल्द ही एक नया आदेश जारी करेगा, जिसके तहत जापानी कारों पर टैरिफ को 27.5% से घटाकर 15% किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह आदेश कब जारी होगा.

जापान के प्रवक्ता हयाशी का बयान

 हम दृढ़ता से अनुरोध कर रहे हैं कि पारस्परिक टैरिफ से संबंधित राष्ट्रपति के आदेश को यथाशीघ्र संशोधित करने के लिए कदम उठाए जाएं, तथा ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ कम करने के लिए राष्ट्रपति का आदेश जारी किया जाए.

आर्थिक विकास दर में कटौती

जुलाई में जापान के निर्यात में चार वर्षों की सबसे बड़ी मासिक गिरावट दर्ज की गई, जिसका मुख्य कारण अमेरिका को निर्यात में आई तेज़ गिरावट थी. टैरिफ के कारण हुए व्यापार घाटे को ध्यान में रखते हुए जापान ने इस वर्ष के लिए अपने विकास अनुमान को 1.2% से घटाकर 0.7% कर दिया है.

calender
28 August 2025, 03:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag