इन चार दिनों में खरीदकर लाएं झाड़ू...लक्ष्मी बनी रहेगी मेहरबान

कई बार हमारे घर की झाड़ू खराब होने के बाद नई झाड़ू खरीदने के लिए हम बाजार चले जाते है लेकिन वास्तु शास्त्र में इस बात का उल्लेख है कि यदि किसी विशेष दिन में ही नई झाड़ू खरीदी जाए तो निश्चित ही माता लक्ष्मी की मेहरबानी हमेशा बनी रहती है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

कई बार हमारे घर की झाड़ू खराब होने के बाद नई झाड़ू खरीदने के लिए हम बाजार चले जाते है लेकिन वास्तु शास्त्र में इस बात का उल्लेख है कि यदि किसी विशेष दिन में ही नई झाड़ू खरीदी जाए तो निश्चित ही माता लक्ष्मी की मेहरबानी हमेशा बनी रहती है।

जिन विशेष दिनों का उल्लेख वास्तु शास्त्र में मिलता है उनमें अमावस्या के साथ ही मंगलवार शनिवार और रविवार शामिल है। वास्तु शास्त्र के ही नहीं बल्कि ज्योतिष शास्त्र के भी जानकार यह मानते है कि इन चार दिनों में नई झाड़ू खरीदकर घर लाने से सुख समृद्धि व वैभव में बढ़ोतरी होती है। धार्मिक मान्यता है कि झाड़ू में लक्ष्मी का वास रहता है इसलिए इसका सम्मान करने की भी बात धर्म शास्त्रों में बताई गई है। वास्तु शास्त्र के विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि शुक्ल पक्ष में कभी भी नई झाड़ू खरीदकर नहीं लाना चाहिए। इसके परिणाम अशुभ भी हो सकते है। यदि घर में सुख शांति चाहिए तो जिन चार दिनों का उल्लेख किया गया है उन दिनों में ही नई झाड़ू खरीदकर लाने का प्रयास करना चाहिए। जिस तरह से नई झाड़ू खरीदने के नियम या दिनों को बताया गया है उसी तरह से पुरानी झाड़ू को भी एकादशी, पूर्णिमा, मंगलवार और गुरूवार के दिन घर के बाहर कभी नहीं फेंकना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि यदि इन दिनों में पुरानी झाड़ू घर के बाहर फेंकी तो उस घर से लक्ष्मी का रूष्ट होना तय है अर्थात कंगाली का सामना करना पड़ेगा।

calender
03 June 2022, 09:38 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो