क्रिस्टल का कछुआ रखकर ला सकते है घर में खुशियां

जिस तरह से वास्तु व ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न उपायों को बताकर घर में खुशियां और सुख समृद्धि को लाया जा सकता है उसी तरह से फेंगशुई से भी जुड़ी हुई कई ऐसी वस्तुएं है जिनसे घर में खुशहाली और सुख समृद्धि आ सकती है। ऐसी ही एक वस्तु है क्रिस्टल का कछुआ।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

जिस तरह से वास्तु व ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न उपायों को बताकर घर में खुशियां और सुख समृद्धि को लाया जा सकता है उसी तरह से फेंगशुई से भी जुड़ी हुई कई ऐसी वस्तुएं है जिनसे घर में खुशहाली और सुख समृद्धि आ सकती है। ऐसी ही एक वस्तु है क्रिस्टल का कछुआ।

हिन्दू धर्म में कछुए का विशेष रूप से महत्व बताया गया है। ऐसी धार्मिक मान्यता भी है कि भगवान विष्णु ने कछुए के रूप में भी अवतार लिया था और यह दस अवतारों में शामिल है। ऐसा भी धर्म शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि समुद्र मंथन के दौरान कछुआ बाहर निकला था इसलिए कछुए का महत्व शास्त्रोक्त रूप से है। फेंगशुई में क्रिस्टल का कछुआ घर में रखने की सलाह दी गई है। इस बात को विशेष रूप से बताया गा है कि यदि घर के मुख्य दरवाजे पर क्रिस्टल का कछुआ रखा जाता है तो घर में शांति के साथ ही सुख समृद्धि का वास हो जाता है और धन की कभी भी कमी नहीं रहती है।

ऑफिस में भी आप अपनी टेबल पर क्रिस्टल का कछुआ रखकर अपनी उन्नति कर सकते है। ऐसा माना गया है कि यदि कार्यक्षेत्र में उन्नति में बाधा आ रही है तो संबंधित व्यक्ति को अपनी ऑफिस की टेबल पर क्रिस्टल का कछुआ रखना चाहिए। क्रिस्टल के कछुए को आप अपने घर के मंदिर में भी रख सकते है। लेकिन ध्यान रहे कछुए को पीले रंग के कपड़े में ही लपेटकर रखना होगा। ऐसा करने से घर का वातावरण सुखमय होता है। व्यापारियों को भी क्रिस्टल का कछुआ रखने की सलाह दी जाती है। व्यापारी यदि अपनी दुकान के मुख्य दरवाजे पर कछुए का चित्र लगाते है तो निश्चित ही धन लाभ होता है।

calender
18 June 2022, 09:27 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो