2026 के सिर्फ 20 दिन में जलकर राख हुआ ये देश! बाबा वांगा की 2026 भविष्यवाणी हो रही धीरे-धीरे सच
बाबा वांगा ने साल 2026 को लेकर कई बड़ी भविष्यवाणी की है, जो कि अब धीरे-धीरे सच होते हुए दिखाई दे रही है. 2026 अभी शुरू हुए 20 दिन भी नहीं हुए उनकी पहली भविष्यवाणी सच हो गई.

नई दिल्ली: बाबा वांगा, जिन्हें बल्गेरिया की रहस्यमयी भविष्यवक्ता कहा जाता है, अपनी भविष्यवाणियों के लिए दुनिया भर में चर्चित हैं. 2026 अभी शुरू हुए 20 दिन भी नहीं हुए और उनकी एक भविष्यवाणी लोगों को डराने लगी है. उन्होंने कहा था कि इस साल भीषण प्राकृतिक आपदाएं आएंगी, जैसे बड़े भूकंप, ज्वालामुखी फटना और चरम मौसम की घटनाएं, जो जान-माल का बड़ा नुकसान करेंगी.
चिली में भयानक जंगल की आग
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हाल की घटनाएं लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही हैं. दक्षिणी चिली में लगी जंगल की आग सबसे बड़ा उदाहरण है. यहां नुब्ले और बायोबियो क्षेत्रों में आग बेकाबू हो गई. राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने इन इलाकों में आपदा की स्थिति घोषित कर दी. आग से कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 50,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 250 से अधिक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. आग ने स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया. मजबूत हवाएं और 38 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान ने आग बुझाने में मुश्किलें बढ़ा दीं.
जलवायु परिवर्तन का बड़ा असर
वैज्ञानिकों का कहना है कि बढ़ता ग्लोबल वार्मिंग, लंबा सूखा और उच्च तापमान जंगल की आग को और खतरनाक बना रहे हैं. चिली में कई साल से ऐसी स्थिति बनी हुई है, जिसने जंगलों को आग के लिए ईंधन बना दिया. बाबा वांगा ने ठीक इसी तरह की चरम मौसम घटनाओं की चेतावनी दी थी, जो रोजमर्रा की जिंदगी को उथल-पुथल कर देंगी. यह आग उनकी भविष्यवाणी से काफी मिलती-जुलती लग रही है.
2026 की अन्य भयावह भविष्यवाणियां
बाबा वांगा ने 2026 के लिए और भी कई डरावनी बातें कही है. इनमें वैश्विक युद्ध या तीसरा विश्व युद्ध की आशंका शामिल है, जहां चीन-ताइवान या रूस-अमेरिका के बीच टकराव बढ़ सकता है. साथ ही, एशिया (खासकर चीन) वैश्विक शक्ति केंद्र बन सकता है. एक और सनसनीखेज दावा है कि इस साल इंसान एलियन या अंतरिक्ष से आए जीवन से संपर्क कर सकता है. कुछ लोग 2025 में खोजे गए अंतरतारकीय पिंड 3I/ATLAS को इससे जोड़ते हैं.


