भारत की राह पर चला पाकिस्तान, PSL के अगले सीजन के लिए की IPL के इस नियम की नकल
आईपीएल 2026 मार्च में शुरू होने वाला है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL में बदलाव कर दी है. भारत का 18 साल पुराना नियम अब पकिस्तान ने अपनाने की बात कही है.

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अब एक बड़ा बदलाव लेकर आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की है कि 2026 में होने वाले पीएसएल के 11वें सीजन से खिलाड़ियों की नीलामी होगी. अब तक 10 सीजन में ड्राफ्ट सिस्टम चलता था, लेकिन अब आईपीएल की तरह ऑक्शन मॉडल अपनाया जा रहा है. आईपीएल ने 2008 से यही तरीका अपनाया है, जो 18 साल पुराना हो चुका है.
PSL में ऑक्शन का ऐतिहासिक कदम
पीसीबी ने कहा कि यह बदलाव कंपटीशन बढ़ाने, स्पष्टता लाने और खिलाड़ियों को ज्यादा कमाई का मौका देने के लिए है. अब हर टीम सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेगी. पहले 8 खिलाड़ी रिटेन होते थे. साथ ही, मेंटर, ब्रांड एम्बेसडर और राइट टू मैच जैसे नियम खत्म कर दिए गए हैं.
टीमों का सैलरी कैप भी बढ़ाकर 1.6 मिलियन डॉलर यानी 14.55 करोड़ रुपये करीब कर दिया गया है. आईपीएल में यह सीमा 125 करोड़ रुपये है, जबकि 2008 में आईपीएल की पहली नीलामी में टीमों के पास 5 मिलियन डॉलर थे.
दो नई टीमों के साथ लीग का विस्तार
पीएसएल अब 8 टीमों वाली लीग बन गई है. हाल ही में हैदराबाद और सियालकोट की दो नई फ्रेंचाइजी को शामिल किया गया. इनकी नीलामी 8 जनवरी 2026 को हुई थी. फ्रेंचाइजी ने नई टीमों के लिए अच्छी बोली लगाई. लीग का पहला मैच 26 मार्च 2026 से शुरू होगा, जो आईपीएल 2026 के साथ ही चलेगा. बता दें, फैसलाबाद को भी नया वेन्यू बनाया गया है.
आईपीएल की सफलता से मिली प्रेरणा
आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर और लोकप्रिय क्रिकेट लीग है. पीएसएल अपनी पहचान बनाने की कोशिश में थी, लेकिन अब आईपीएल के मॉडल को अपनाकर प्रतिस्पर्धा बढ़ाना चाहती है. पीसीबी का मानना है कि ऑक्शन से खिलाड़ी बेहतर तरीके से टीमों में जाएंगे और लीग ज्यादा रोमांचक बनेगी. एक टीम अब एक विदेशी खिलाड़ी को डायरेक्ट साइन भी कर सकेगी, जो पीएसएल 10 में नहीं खेला हो.
क्या बदलेगा पीएसएल का भविष्य?
यह बदलाव पीएसएल के लिए नया दौर है. ड्राफ्ट सिस्टम को छोड़कर ऑक्शन अपनाना लीग की अपनी शैली बदलने जैसा है. फैंस को उम्मीद है कि इससे मैच ज्यादा रोमांचक होंगे और खिलाड़ियों को बेहतर मौके मिलेंगे. 26 मार्च से शुरू होने वाली यह लीग आईपीएल के साथ चलकर एशियाई क्रिकेट में नई बहस छेड़ सकती है. पीएसएल अब आईपीएल की राह पर चल पड़ी है, देखना होगा कि यह कदम कितना सफल साबित होता है.


