30 साल से भाजपा ने डर और भ्रष्टाचार के दम पर राज किया,लेकिन अब लोगों के मन से डर निकल चुका...वडोदरा में बोले केजरीवाल

वडोदरा में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर 30 साल के शासन में डर, भ्रष्टाचार और अत्याचार फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वह भाजपा से मिली हुई है. केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात में बदलाव तय है और 2027 में आम आदमी पार्टी सत्ता में आकर जनता को सम्मान, न्याय और सुशासन देगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वडोदरा में आयोजित बूथ वालेंटियर्स के क्षेत्रीय सम्मेलन से गुजरात की राजनीति में बड़ा संदेश दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में गुजरात से भाजपा की विदाई तय है और सत्ता गुजरात की जनता के हाथों में जाएगी. केजरीवाल ने इसे केवल सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि गुजरातियों के सम्मान और न्याय की लड़ाई बताया.

भाजपा पर 30 साल के शासन का आरोप

अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले तीन दशकों से गुजरात में डर, जेल और भ्रष्टाचार के सहारे शासन किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि अब जनता के मन से भय खत्म हो रहा है और लोग खुलकर भाजपा के खिलाफ खड़े हो रहे हैं. केजरीवाल के मुताबिक, भाजपा ने सत्ता को सेवा का नहीं बल्कि दमन का साधन बना लिया है.

कांग्रेस पर भी साधा निशाना
केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस से जनता को कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि कांग्रेस के नेताओं को भाजपा सरकार से सरकारी ठेके मिलते हैं. इसी वजह से कांग्रेस भाजपा के खिलाफ मजबूती से आवाज नहीं उठा पाती. उन्होंने दावा किया कि गुजरात में केवल आम आदमी पार्टी ही भाजपा को सत्ता से बाहर कर सकती है.

संगठन विस्तार और डर के माहौल का दावा
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी का संगठन तेजी से फैल रहा है और अब यह भाजपा से भी बड़ा हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे राज्य में भय और अत्याचार का माहौल है, लेकिन जनता अब चुप नहीं बैठी है. पार्टी के कई नेताओं के जेल में होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह भाजपा की दमनकारी राजनीति का प्रमाण है.

किसान आंदोलन और जेल भेजे गए गरीब किसान
केजरीवाल ने हड़दड़ में हुए किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि करदा प्रथा के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले 85 गरीब किसानों को जेल में डाल दिया गया. उन्होंने बताया कि किसानों के परिवारों ने कहा है कि गुजरात और गुजरातियों की तरक्की के लिए वे जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे. उनके अनुसार, यह संकेत है कि जनता के मन से डर निकल चुका है.

गुजरात की बदहाली का चित्रण
अपने भाषण में केजरीवाल ने कहा कि कभी देश का सबसे समृद्ध माना जाने वाला गुजरात आज बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने किसानों की खाद, बीज, पानी और फसलों के दाम तक लूट लिए. सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की बदहाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि गरीबों को मजबूरी में निजी संस्थानों का सहारा लेना पड़ता है, जो भाजपा नेताओं से जुड़े हुए हैं.

व्यापारियों और युवाओं की पीड़ा का जिक्र
केजरीवाल ने व्यापारियों की समस्याओं का हवाला देते हुए कहा कि टैक्स और चंदा देने के बावजूद उनका अपमान किया जा रहा है. उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि युवा रोजगार मांगते हैं तो उन्हें नकली शराब जैसी त्रासद घटनाएं थमा दी जाती हैं. उनके मुताबिक, भाजपा शासन में गुजरात को व्यवस्थित रूप से बर्बाद किया गया है.

हरनी तालाब हादसा और महिलाओं का अपमान
केजरीवाल ने हरनी तालाब नौका हादसे का उदाहरण देते हुए कहा कि 12 बच्चों की मौत के बावजूद आज तक किसी को सजा नहीं मिली. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ठेकेदारों और अफसरों को बचाती है. महिलाओं के साथ हुए कथित अपमान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि न्याय मांगने पर महिलाओं को सभा से बाहर फिंकवाया गया और बाद में उनके घर तोड़ने की कार्रवाई की गई.

आदिवासी इलाकों और फंड के दुरुपयोग का आरोप
आदिवासी क्षेत्रों की बदहाली पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि संविधान के तहत मिलने वाला अरबों रुपये का फंड ईमानदारी से खर्च नहीं होता. उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासी नेताओं को आवाज उठाने पर जेल भेज दिया जाता है. प्रधानमंत्री की एक सभा में आदिवासी कल्याण फंड से खर्च किए गए पैसों का उदाहरण देते हुए उन्होंने इसे जनता के पैसे की लूट बताया.

भाजपा को बताया ठेकेदारों और गुंडों की पार्टी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा गुजरातियों की नहीं बल्कि ठेकेदारों और गुंडों की पार्टी बन चुकी है. उन्होंने दावा किया कि अत्याचार जब हद से बढ़ता है, तो जनता उसका जवाब देती है और अब पूरा गुजरात बदलाव के लिए खड़ा हो चुका है.

प्रशासनिक विफलता पर भाजपा विधायकों की चिट्ठी
केजरीवाल ने बड़ोदरा के भाजपा विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी का हवाला देते हुए कहा कि खुद भाजपा विधायक मान रहे हैं कि प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा चुकी है. उन्होंने सवाल किया कि जब अधिकारी मुख्यमंत्री और विधायकों की भी नहीं सुनते, तो आम जनता का क्या हाल होगा.

2027 का विजन और “डर खत्म करने” का वादा
अपने भाषण के अंत में केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर गुजरात में डर, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी खत्म की जाएगी. उन्होंने किसानों, व्यापारियों और युवाओं के लिए खुशहाल गुजरात का सपना दिखाया और कार्यकर्ताओं से अगले दो साल तक पूरी ताकत से काम करने का आह्वान किया.

कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए तैयार रहने का संदेश
केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले समय में जेल जाना पड़ सकता है, लेकिन डरना नहीं है. उन्होंने कहा कि बदलाव की हर लड़ाई में कुर्बानी देनी पड़ती है और आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता इस संघर्ष के लिए तैयार है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag