'स्कूल जाओ और कप्तानी सीखो...,' पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने शुभमन गिल पर जमकर निकाली भड़ास
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेलें गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन भारतीय टीम की हार से हुआ है. इस हार के बाद गिल की कप्तानी पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर पहली बार वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार से गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े हो गए हैं. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने गिल की कप्तानी में गलतियां निकालते हुए उन्हें स्कूल जाकर कप्तानी सिखने की सलाह दी है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे मुकाबला
सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 337 रन बनाए. डेरिल मिचेल ने 137 और ग्लेन फिलिप्स ने 106 रनों की शानदार पारियां खेली. जवाब में भारत 296 रन पर ही ऑलआउट हो गया.
विराट कोहली ने 124 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. नीतीश कुमार रेड्डी ने 57 गेंदों पर 53 और हर्षित राणा ने 43 गेंदों पर 52 रन बनाए. राणा ने अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाया, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के जड़े. लेकिन यह सब काफी नहीं साबित हुआ और भारत 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
गिल की कप्तानी पर उठे सवाल
यह हार सिर्फ स्कोर से नहीं, बल्कि रणनीति से भी जुड़ी है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने यूट्यूब शो 'द गेम प्लान' में शुभमन गिल की कप्तानी पर कड़ी आलोचना की. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि गिल शान मसूद की नकल कर रहे हैं.
बासित अली ने गिल को सलाह दी, "स्कूल जाइए और कप्तानी सीखिए." उन्होंने कहा कि भारत हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रहा था. टीम की ताकत अब सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिक गई है.
पूर्व खिलाड़ी ने गेंदबाजी बदालव पर उठाया सवाल
बासित अली ने खासकर गेंदबाजी बदलावों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शुरुआत में दबाव बनाया था. भारत के पास कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनर थे, लेकिन गिल ने पहले नीतीश रेड्डी को गेंद थमाई.
इससे न्यूजीलैंड को सेट होने का मौका मिला. अगर स्पिनरों को पहले लाया जाता तो स्कोर 225-250 तक सीमित रह सकता था. उन्होंने कहा कि गिल को अपने फैसले खुद लेने चाहिए, न कि ड्रेसिंग रूम के संदेशों पर निर्भर रहना चाहिए.


