2 घंटे के लिए भारत आए UAE के राष्ट्रपति, एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी, प्रोटोकॉल तोड़ किया भव्य स्वागत...जानें क्यों अहम है यह यात्रा

आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे हैं.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: 19 जनवरी 2026 को भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच दोस्ती का एक नया अध्याय लिखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान का गर्मजोशी से स्वागत किया. यह दौरा खास इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत निमंत्रण पर UAE के राष्ट्रपति इतने कम समय के लिए भारत आए हैं.

एयरपोर्ट पर UAE राष्ट्रपति का भव्य स्वागत

पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी खुद मौजूद थे. उन्होंने UAE के राष्ट्रपति को भाई कहकर संबोधित किया और कहा कि यह यात्रा भारत-UAE की मजबूत दोस्ती को दर्शाती है. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और एक साथ कार में सवार होकर आगे बढ़े.

यह छोटा लेकिन भावुक स्वागत दोनों देशों के गहरे रिश्ते का प्रतीक बना. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राष्ट्रपति की यह यात्रा भारत के साथ मजबूत साझेदारी को कितना महत्व देते हैं, इसका प्रमाण है.

दोनों देशों के बीच गहरे संबंध

भारत और UAE के रिश्ते पिछले कुछ सालों में बहुत मजबूत हुए हैं. व्यापार, निवेश, ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा है. UAE भारत का बड़ा व्यापारिक साझेदार है और यहां से तेल-गैस की आपूर्ति महत्वपूर्ण है. हाल के वर्षों में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और दुबई के क्राउन प्रिंस की भारत यात्राएं भी हो चुकी हैं, जिन्होंने इस रिश्ते को और मजबूत किया.

राष्ट्रपति शेख मोहम्मद की यह यात्रा उनके राष्ट्रपति बनने के बाद तीसरी आधिकारिक यात्रा है, जबकि पिछले दस साल में यह उनका पांचवां भारत दौरा है. 

वार्ता के प्रमुख मुद्दे

इस छोटे दौरे में दोनों नेता महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे. व्यापार और निवेश बढ़ाने, ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे विषय चर्चा में रहेंगे. दोनों देश पहले से ही IMEEC जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जो भारत, मध्य पूर्व और यूरोप को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण गलियारा है. इस मुलाकात से भविष्य के सहयोग के नए रास्ते खुल सकते हैं. 

एक मजबूत साझेदारी का संदेश

यह दौरा सिर्फ दो घंटे का है, लेकिन इसका महत्व बहुत बड़ा है. प्रधानमंत्री मोदी का खुद एयरपोर्ट जाकर स्वागत करना दोनों देशों की निकटता और विश्वास को दिखाता है. भारत और UAE मिलकर न सिर्फ आर्थिक विकास करेंगे, बल्कि क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए भी प्रयास करेंगे. यह यात्रा दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती को और गहरा बनाने वाली साबित होगी.

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag