'मैं नाम नहीं लेना चाहता लेकिन...' रोहित-विराट का जिक्र कर गावस्कर ने फील्डरों को लताड़ा, भारत की हार का बताया असली कारण

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार पर सुनील गावस्कर ने खुलकर बात की और नाम ना लेते हुए फील्डरों को सबसे बड़ा दोषी ठहराया.

Sonee Srivastav

IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच भारत के लिए निराशा लेकर आया. न्यूजीलैंड ने इंदौर में 41 रनों से जीत हासिल कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. यह भारत की धरती पर न्यूजीलैंड की पहली वनडे सीरीज जीत है. इस हार पर क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने खुलकर बात की और फील्डिंग को सबसे बड़ा दोषी ठहराया.

फील्डिंग को लेकर गावस्कर का तीखा तंज

साइमन डौल के साथ बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा, “मैं नाम नहीं लेना चाहता लेकिन… कुछ फील्डरों ने बहुत आसानी से सिंगल लेने दिए.” उन्होंने जोर देकर कहा कि फील्डिंग और ज्यादा सक्रिय हो सकती थी.

गावस्कर ने माना कि रोहित शर्मा तेज थे और विराट कोहली मैदान पर हमेशा शानदार रहते हैं, लेकिन बाकी फील्डरों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. उनके अनुसार, छोटे-छोटे रन रोकने में टीम चूक गई, जिससे न्यूजीलैंड को स्कोर बढ़ाने में आसानी हुई. 

मिचेल और फिलिप्स का शतक 

दरअसल मैच की शुरुआत में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स को जल्दी आउट कर न्यूजीलैंड को 5/2 के स्कोर पर ला दिया. इसके बाद हर्षित राणा ने विल यंग को भी पवेलियन भेजा. लेकिन इसके बाद डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक लगाए.

दोनों ने मिलकर बड़े स्कोर की नींव रखी और टीम 7 विकेट गवां कर 338 रन बना ली. यह स्कोर राजकोट जैसी पिच पर भारत के लिए बहुत बड़ा था. 

अकेले खड़े रहे विराट कोहली 

जवाब में भारत की बल्लेबाजी एक बार फिर कमजोर नजर आई. टीम 296 रन पर ऑलआउट हो गई. विराट कोहली ने 124 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने भारत को मैच में बनाए रखा.

हर्षित राणा ने भी 43 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के थे. नीतीश कुमार रेड्डी ने 53 रन बनाए, लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन टीम को हार की ओर ले गया. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag