बम के तेज धमाके से दहली अफगानिस्तान की धरती, काबुल के सबसे सुरक्षित इलाके में बम ब्लास्ट...7 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

काबुल के शहर-ए-नव इलाके में सोमवार को भीषण बम विस्फोट हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है. धमाका एक होटल में हुआ, जहां विदेशी नागरिक रहते हैं. तालिबान ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और जांच शुरू कर दी. शुरुआती रिपोर्टों में ISIS-खोरसान के हाथ होने का शक जताया गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल सोमवार को एक बड़े बम विस्फोट की घटना से दहल उठी. यह धमाका  शहर-ए-नव इलाके में हुआ, जिसे शहर का सबसे सुरक्षित और विदेशी निवासियों वाला क्षेत्र माना जाता है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार 7 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. पूरे मामले की विस्तार से जांच जारी है.

हमले का लक्ष्य चीनी नागरिक 

आपको बता दें कि विस्फोट उस होटल या रेस्तरां में हुआ जहां विदेशी नागरिक अक्सर रहते हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमले का संभावित लक्ष्य चीनी नागरिक हो सकते हैं. धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में डर का माहौल बन गया. घटना स्थल पर धुआं और भगदड़ ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुनौती पेश की.

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया 
घटना के तुरंत बाद तालिबानी सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. वरिष्ठ अधिकारी और जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचकर धमाके के कारणों और जिम्मेदारों की पहचान में जुट गई हैं. तालिबान ने शुरुआती जांच में इसे ISIS-खोरसान का संभावित हमला बताया है. अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद आईएसआईएस-खोरसान ने अपनी गतिविधियों में तेजी लायी है और कई बम विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है.

आईएसआईएस-खोरसान और PAK का समर्थन
तालिबान का दावा है कि इस हमले के पीछे आईएसआईएस-खोरसान का हाथ है, जिसे कथित तौर पर पाकिस्तान का संरक्षण प्राप्त है. अफगानिस्तान में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को और बढ़ा दिया है. जांच एजेंसियां हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रही हैं और दोषियों को सख्त कानूनी कार्रवाई के तहत लाने का प्रयास कर रही हैं.

काबुल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस धमाके ने काबुल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. तालिबान ने पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है और संभावित धमाकों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाया जाएगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag