IPL सीजन 16 से पहले CSK को लग सकता है बड़ा झटका! ये बड़ा खिलाड़ी हो सकता है सीजन से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज अप्रैल में होगा इसके लिए अब सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। लेकिन आईपीएल सीजन-16 से पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल सीजन-16 को लिए चेन्नई ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया था लेकिन हाल में काइल को चोट लगी है।

Vishal Rana
Vishal Rana

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज अप्रैल में होगा इसके लिए अब सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। लेकिन आईपीएल सीजन-16 से पहले महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल सीजन-16 को लिए चेन्नई ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया था लेकिन हाल में काइल को चोट लगी है।

दरअसल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 16 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज काइल जैमीसन चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए है। जानकारी के मुताबिक, एक बार फिर उनको स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या बताई जा रही है। जिसके चलते उनको फिर से काफी समय के लिए क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ा सकता है।

इसको लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच ने बताया कि, "काइल जैमिसन के लिए यह काफी कठिन होने वाला है। क्योंकि उन्होंने मैदान में वापसी करने के लिए काफी मेहनत की थी। काइल पिछले साल इंग्लैंड के सामने ही चोटिल हुए थे और अब एक बार फिर उसी टीम के सामने इस मद्दे का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद उन्हें वापस जाना पड़ा है।"

अगर ऐसा हुआ तो काइल जैमीसन आईपीएल सीजन-16 में भी नहीं खेल पाएंगे जो चेन्नई के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा। क्योंकि काइल एक गेम चेंजर गेंदबाज है ऐसे में उनका आईपीएल सीजन-16 से भी बाहर हो जाना चेन्नई के लिए काफी मुसीबते बढ़ सकती है।

calender
14 February 2023, 06:33 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो