Ajinkya Rahane और Ishant Sharma पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का बड़ा बयान

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत ने अपनी टीम में अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत ने अपनी टीम में अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉग ने भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले की जमकर तारीफ की है। ब्रेड हॉग ने भारत की टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर, प्रसिध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों की एंट्री पर खुशी जाहिर की।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है कि चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है। वे बूढ़े हो रहे हैं और अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में आपको युवाओं को मौका देना होगा, ताकि वह ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेल सके जिनके पास अनुभव है। आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे को आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह कुछ हफ्ते मैदान से दूर रहेंगे।

हालांकि वह लंबे वक्त से फॉर्म में नहीं हैं उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज से भी बाहर किया गया था। वहीं ईशांत शर्मा भी बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं और टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है, जो पिछले साल हुई सीरीज़ का बचा आखिरी मैच है. इस मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, काउंटी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा की टीम में एंट्री हुई है।

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

calender
05 June 2022, 05:15 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो