IND vs NZ: दूसरे T20 से पहले नेपियर की सड़कों पर टहलने निकले ये भारतीय खिलाड़ी

भारतीय टीम सीरीज तीसरे और आखिरी निर्णायक मैच के लिए नेपियर पहुंच चुकी है। यहां पहुंचकर भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, सिराज और भुवनेश्वर कुमार नेपियर की सड़कों पर घुमते हुए नजर आए।

Vishal Rana
Vishal Rana

IND vs NZ: भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां फिलहाल दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। 18 नवंबर को सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था तो वहीं 20 नवंबर को सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। जिसको भारतीय टीम ने 65 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच में भारतीय टीम के मिस्टर 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार ने शानदार शतकीय पारी खेली।

वहीं गेंदबाजी में दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज चमकें। दूसरे मैच को जीतने के बाद अब भारतीय टीम सीरीज तीसरे और आखिरी निर्णायक मैच के लिए नेपियर पहुंच चुकी है। यहां पहुंचकर भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, सिराज और भुवनेश्वर कुमार नेपियर की सड़कों पर घुमते हुए नजर आए। इस दौरान सूर्यकुमार और भुवनेश्वर ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। क्योंकि इतनी ठंड में ये दोनों खिलाड़ी चप्पलों में घुमते नजर आए जबकि बाकि खिलाड़ियों ने जूते पहन रखे थे।

 

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर के कैप्शन में कुलदीप ने लिखा, "नेपियर में लड़कों के साथ।" इन तस्वीरों पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। बता दे, फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और अब सीरीज का निर्णायक मैच नेपियर में 22 नवंबर को खेला जाएगा।

 

और पढ़ें............

FIFA World Cup 2022: कतर में हुआ 22वें फुटबॉल विश्व कप का उद्घाटन

calender
21 November 2022, 01:06 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो