IPL 2022 : केएल राहुल ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में आईपीएल के चार सत्रों में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में आईपीएल के चार सत्रों में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल ने यह उपलब्धि बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चल रहे आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच के दौरान हासिल की।

वह फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ 58 गेंदों में 79 रन की पारी के दौरान इस अनोखे रिकॉर्ड तक पहुंचे। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल 2022 सीजन के 15 मैचों में 661 रन बनाए हैं। इस साल के संस्करण से पहले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने 2021 संस्करण के 13 मैचों में 626 रन, 2020 सीज़न के 14 मैचों में 670 रन और कैश-रिच लीग के 2018 संस्करण में 659 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने तीन अलग-अलग सत्रों में आईपीएल में 600 से अधिक रन बनाए हैं और अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। गेल ने लगातार तीन वर्षों (2011, 2012, 2013) में 600 रन का आंकड़ा पार किया, जब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे।

Topics

calender
26 May 2022, 02:28 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो